,

CM यादव ने दुबई में JITO प्रतिनिधियों से की मुलाकात; स्किल, ग्रीन एनर्जी, टेक्नोलॉजी में निवेश को लेकर बातचीत

Author Picture
Published On: 14 July 2025

भोपाल | दुबई दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मध्यप्रदेश में कारोबार और साथ मिलकर काम करने के कई मुद्दों पर बात हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार प्रदेश को स्किल, टेक्नोलॉजी और निवेश के मामले में आगे ले जाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने JITO से जुड़े कारोबारियों से कहा कि वे मध्यप्रदेश में आकर काम करें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश आज अच्छी सड़कें, रेल और हवाई सुविधा, मजबूत सरकार, मेहनती लोग और मददगार नीतियों के चलते कारोबार के लिए सबसे अच्छा राज्य बन रहा है। सरकार सिर्फ निवेश लाने की कोशिश नहीं कर रही, बल्कि ज़मीन देने से लेकर फैक्ट्री चालू कराने तक हर कदम पर साथ दे रही है।

MP-JITO फोरम बनाने की बात

बातचीत में यह भी तय किया गया कि दुबई में हर साल ‘MP-JITO फोरम’ बनाया जाए, जिसमें मध्यप्रदेश के प्रोजेक्ट दुनिया के सामने रखे जा सकें। इसमें लॉजिस्टिक्स, ईवी, फूड प्रोसेसिंग और सेमीकंडक्टर जैसे सेक्टर शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री ने JITO को इसमें शामिल होने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की नई लॉजिस्टिक्स नीति से एक्सपोर्ट करने वालों को फायदा मिलेगा और ढांचा खड़ा करने वालों को भी छूट मिलेगी। उन्होंने JITO से जुड़े कारोबारियों को उज्जैन, मंदसौर और बसई में टेक्सटाइल और फूड से जुड़े प्रोजेक्ट शुरू करने को कहा।

स्किल ट्रेनिंग पर जोर

डॉ. यादव ने कहा कि दुबई के स्किल ट्रेनिंग सेंटर और मध्यप्रदेश का ग्लोबल स्किल पार्क मिलकर ट्रेनिंग चलाएं, ताकि उद्योगों को काम के लिए सही लोग मिल सकें। उन्होंने बताया कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत जैसे दालें, तिलहन और प्रोसेस्ड फूड हैं, उन्हें दुनियाभर की मार्केट तक पहुंचाने में JITO से जुड़ी कंपनियां साथ आ सकती हैं।

ग्रीन एनर्जी और ड्रोन सेक्टर पर चर्चा

बैठक में सोलर, ग्रीन एनर्जी और ड्रोन जैसे नए सेक्टरों पर भी बात हुई। मुख्यमंत्री ने JITO की ग्रीन टेक्नोलॉजी वाली कंपनियों से कहा कि वे मध्यप्रदेश में प्रोजेक्ट शुरू करें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की नीति इन कामों में नए प्रयोगों को बढ़ावा देती है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ महीने पहले इन्वेस्टर्स समिट में जो बड़े निवेश के वादे मिले थे, अब सरकार उन्हें असल में शुरू करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि निवेश से सिर्फ कमाई नहीं, बल्कि रोज़गार और नए काम के मौके बनते हैं।

JITO ने भरोसा जताया

बैठक में JITO से जुड़े कारोबारी और तकनीक से जुड़े लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वे स्किल, टेक्नोलॉजी और सामाजिक प्रोजेक्ट में साथ देंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री को एक बड़ा निवेश से जुड़ा कार्यक्रम रखने का सुझाव भी दिया।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp