भोपाल | मध्य प्रदेश (MP) कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय चयन इंटरव्यू कार्यक्रम का आयोजन भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में किया गया। इस आयोजन में प्रदेशभर से आए 200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के तहत, 100 प्रशिक्षकों का चयन किया जा रहा है, जिन्हें इसी माह होने वाले टीओटी (Training of Trainers) कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया जाएगा। टीओटी पूर्ण होने के बाद इन्हें प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा, जहां ये बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे।
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी महेन्द्र जोशी, विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) अनुमा आचार्य, निधि चतुर्वेदी, ललित सेन, आनंद जाट, अवनीश भार्गव और इरफान खान सहित कई वरिष्ठ प्रशिक्षण विशेषज्ञ मौजूद रहे।
संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की तैयारी
प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने कहा, “यह अभियान पार्टी के पुनर्गठन और विचारधारा के प्रसार का सशक्त माध्यम बनेगा। प्रशिक्षण के जरिए हम जमीनी स्तर पर सक्षम और विचारशील नेतृत्व तैयार करेंगे।” यह संपूर्ण प्रशिक्षण अभियान अगले दो वर्षों तक सघन रूप से चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य कार्यकर्ताओं में संगठनात्मक मजबूती, वैचारिक स्पष्टता और कार्य दक्षता को विकसित करना है।
प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में हो रहा आयोजन
यह पहल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है। इसका लक्ष्य कांग्रेस संगठन को हर स्तर पर अधिक प्रभावशाली और सशक्त बनाना है।