, ,

कार्यकर्ताओं की बदौलत ही सबकुछ हूं”; प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का भोपाल में भव्य स्वागत

Author Picture
Published On: 4 July 2025

भोपाल | भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का शुक्रवार को भोपाल में पार्टी की ओर से भव्य स्वागत किया गया। रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में खंडेलवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं कार्यकर्ताओं की बदौलत ही सबकुछ हूं और भविष्य में भी अध्यक्ष नहीं, कार्यकर्ता के रूप में ही आपसे मिलूंगा।”

उन्होंने कहा कि पार्टी के मंच पर 12 ऐसे शेर मौजूद हैं जिन्होंने भाजपा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। बीते चुनावों की चर्चा करते हुए खंडेलवाल ने कहा कि टिकट उन्हीं को मिला जिन्हें कार्यकर्ता और विधायक चाहते थे।

“राजनीतिक सोच बड़ी है”: मंत्री सारंग

इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विश्वास सारंग ने खंडेलवाल की प्रशंसा करते हुए कहा, “हेमंत खंडेलवाल शरीर से भले छोटे हों, लेकिन उनकी राजनीतिक दृष्टि बहुत बड़ी है। संगठन और सरकार मिलकर प्रदेश के विकास को नई गति देंगे। आने वाले चुनावों में भोपाल उत्तर और मध्य में भी पार्टी की जीत पक्का करना ही असली स्वागत होगा।”

“लक्ष्मण रेखा पार न हो”: रामेश्वर शर्मा

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि नए अध्यक्ष संगठन के मुखिया हैं, जो तय करेंगे, सभी कार्यकर्ता उसका पालन करेंगे। “अध्यक्ष ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि लक्ष्मण रेखा पार नहीं करनी है, इसलिए सभी को मर्यादाओं का पालन करना होगा।”

“जैसे बाहर से, वैसे भीतर से भी”: ध्रुव नारायण सिंह

पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह ने खंडेलवाल के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा, “वे जैसे बाहर से सहज और सरल हैं, वैसा ही उनका आंतरिक स्वभाव भी है।” वहीं, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि हेमंत खंडेलवाल के अध्यक्ष बनने के बाद हर कार्यकर्ता खुद को प्रदेश अध्यक्ष जैसा महसूस कर रहा है। यही उनकी सादगी और नेतृत्व क्षमता की पहचान है।

कार्यालय कर्मचारियों से की मुलाकात

स्वागत कार्यक्रम के बाद हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर वहां कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात की और परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कर्मचारियों को पार्टी का अभिन्न अंग बताते हुए कहा, “आप केवल कर्मचारी नहीं, विचार परिवार का हिस्सा हैं। आपके बच्चों की पढ़ाई से लेकर स्वास्थ्य तक हर जरूरत में पार्टी आपके साथ खड़ी रहेगी।”

उन्होंने मेडिकल क्लेम, बीमा, छात्रवृत्ति, और भोजन व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि यदि किसी कर्मचारी को बैंक लोन की जरूरत होगी तो वे स्वयं गारंटर बनने को तैयार हैं।

हितानंद शर्मा बोले- ‘बिनु प्रतीत होइ न प्रीति’

प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि परिचय विश्वास और प्रेम का पहला कदम होता है। जैसा गोस्वामी तुलसीदास ने कहा है ‘बिनु प्रतीत होइ न प्रीति’, उसी भावना से प्रदेश अध्यक्ष ने हर कर्मचारी से व्यक्तिगत परिचय किया है, ताकि संगठन और कार्यालय एक परिवार के रूप में सशक्त बनें।

इस मौके पर प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, प्रदीप त्रिपाठी सहित कई पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp