,

भोपाल में 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का होगा आयोजन, CM यादव होंगे शामिल

Author Picture
Published On: 9 July 2025

भोपाल | राजधानी भोपाल के कमला नेहरू सांदीपनि कन्या विद्यालय टीटी नगर में 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 12:30 बजे से होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर रहेगी। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा, अन्य लोगों की सुविधा का भी खास ध्यान रखा जाएगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री यादव इस मौके पर विद्यालय के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का शुभारंभ भी करेंगे।

बड़े राजनेता रहेंगे मौजूद

स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वहां कई मंत्री, सांसद, विधायक और महापौर मौजूद रहेंगे। वर्ष 2025-26 में लगभग 4 लाख 30 हजार विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिलें वितरित की जाएंगी। योजना पर 195 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित है।

विद्यालय का नया भवन

मिली जानकारी के अनुसार, कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय का नया भवन 36 करोड़ की लागत से बना है। इसमें आधुनिक प्रयोगशालाएं, डिजिटल कक्षाएं और प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग की सुविधा है। इसमें पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, खेल मैदान तथा 10 किलोमीटर तक आने वाले विद्यार्थियों के लिये नि:शुल्क परिवहन सुविधा भी है।

गुरु पूर्णिमा उत्सव

स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय विद्यालयों में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव आयोजित किया है। इसमें गुरु-शिष्य परंपरा पर आधारित गतिविधियां कराई जा रही हैं। छात्रों को गुरुकुल व्यवस्था पर निबंध लेखन, व्याख्यान, दीप प्रज्ज्वलन और गुरु सम्मान जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp