, ,

MP में बैंक हड़ताल का असर, 40 हजार कर्मचारी काम से बाहर; 8.5 हजार शाखाओं में ठप रहा काम

Author Picture
Published On: 9 July 2025

भोपाल | मध्य प्रदेश (MP) में बुधवार को बैंकों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित रहा। बता दें कि बैंक कर्मी पूरे एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे। जिसमें करीब 40 हजार अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। इससे प्रदेश की 8,500 से ज्यादा बैंक शाखाओं में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। वहीं, राजधानी भोपाल में 400 शाखाओं के 5 हजार बैंककर्मी हड़ताल में शामिल हुए।

दरअसल, हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया था।

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

कर्मचारियों ने कहा कि उनकी हड़ताल केंद्र की जनविरोधी और श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ है। साथ ही, बैंकिंग सेक्टर की 17 प्रमुख मांगों के समर्थन में है। कर्मचारियों की मांगों में बैंक और बीमा कंपनियों का निजीकरण रोकना, पुरानी पेंशन योजना बहाल करना, कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम बंद करना और खराब कर्जों की वसूली तेज करना शामिल है। प्रदर्शनकारियों ने कहा, अगर सरकार मांगों पर सुनवाई नहीं करती, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

भोपाल में भी दिखा असर

भोपाल में गर्वमेंट प्रेस के पास बैंककर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जल्द मांगें पूरी करने की चेतावनी दी। वहीं, बैंकों की शाखाएं खुलीं जरूर, लेकिन लेन-देन समेत ग्राहक सेवा पूरी तरह ठप रही। इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp