,

MP के लोक निर्माण मंत्री का बयान, सड़कों पर हमेशा रहेंगे गड्ढे; नहीं आई ऐसी कोई तकनीक

Author Picture
Published On: 9 July 2025

जबलपुर | मध्य प्रदेश (MP) के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि अब तक ऐसी कोई तकनीक नहीं आई है, जिससे गारंटी के साथ गड्ढा रहित सड़क बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि जब तक सड़कों का निर्माण होगा, तब तक गड्ढे भी पड़ते रहेंगे। यह गलत तब है जब चार साल चलने लायक सड़क 6 महीने में ही खराब हो जाए। ऐसे मामलों में कार्रवाई होनी चाहिए।

दरअसल, जबलपुर में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि दुनिया में कहीं भी गड्ढा न बनने वाली सड़क अब तक नहीं बनी है। जो कुछ हम कर सकते हैं, वही प्रयास कर रहे हैं।

सुधार की प्रक्रिया जारी

मंत्री ने आगे कहा कि सड़कें खराब होने से लोगों को तकलीफ होती है, लेकिन सुधार की प्रक्रिया भी लगातार चल रही है। वर्क कल्चर को बेहतर करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। अब बिटुमिन की खरीदी भारत पेट्रोलियम या हिंदुस्तान पेट्रोलियम से ही की जाएगी। बिटुमिन ट्रक से निकलते वक्त डिजिटल लॉक रहेगा। ओटीपी डालने के बाद ही ट्रक का लॉक खुलेगा और बिटुमिन अनलोड होगा।

किया जाएगा निरीक्षण

मंत्री ने बताया कि अब एक से दो किलोमीटर के दायरे में रिचार्ज बोर बनाए जाएंगे, ताकि सड़क पर पानी जमा न हो। साथ ही, लोक कल्याण सरोवर भी विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा, सभी चीफ इंजीनियर 10-10 सरोवरों का निरीक्षण करेंगे। मैं खुद 20 स्थानों पर जाकर निरीक्षण करूंगा, ताकि काम की स्थिति देखी जा सके।

शिकायतकर्ता को दी जाएगी सूचना

राकेश सिंह ने बताया कि अगर किसी सड़क की फोटो लोकपथ एप पर डाली जाती है और वह पीडब्ल्यूडी की नहीं है, तो शिकायतकर्ता को यह सूचना दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की गई है कि लोकपथ एप पर गलत शिकायत पर नेगेटिव मार्किंग होगी। विभाग अपनी जिम्मेदारी की सड़कों पर ही काम करेगा। बजट की कोई कमी नहीं है, लेकिन हर काम प्रक्रिया से होगा। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से ही तुरंत निर्माण नहीं कराया जा सकता।

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

  • ग्वालियर की वीआईपी ‘महल रोड’ की बार-बार धंसने की घटना पर मंत्री ने कहा कि ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकता। सड़कों पर पानी निकासी नहीं होने से यह हाल हुआ।
  • भोपाल के ऐशबाग फ्लाईओवर पर 119 डिग्री का टर्न है। यदि इसमें सुरक्षा के मानक पूरे नहीं हुए हैं तो कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी।
  • इंदौर के पुल को लेकर उन्होंने कहा कि टर्निंग रेडियस सही है, कोई राजस्व नुकसान नहीं हुआ। फिर भी निर्माणाधीन पुलों की रिपोर्ट तलब की गई है।
  • प्रदेश के सभी निर्माणाधीन पुलों की समीक्षा के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाई जा रही है। हर महीने दो बार सड़कों का औचक निरीक्षण किया जाएगा।
  • उन्होंने कहा कि जबलपुर फ्लाईओवर को लेकर कांग्रेस बेवजह सवाल उठा रही है। कांग्रेस के कहने से सरकारें नहीं चलतीं और विकास कार्य नहीं रुकते।
  • फ्लाईओवर का काम पूरा होने पर समय पर लोकार्पण होगा। अभी लाइटिंग सहित कुछ कार्य बाकी हैं। दूसरे राज्यों के लोग भी इस फ्लाईओवर को देखने आ रहे हैं।
Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp