झाबुआ | मध्य प्रदेश के झाबुआ में कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स, वन स्टॉप सेंटर और जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, जिला बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड और पुलिस-श्रम विभाग की गतिविधियों पर चर्चा हुई।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पात्रों को जल्द लाभ दें। साथ ही, नवाचारों को तेजी से लागू करें। उन्होंने सभी विभागों को योजना-गत गतिविधियों का कैलेंडर तैयार करने और इन्हें समय पर लागू करने के निर्देश दिए।
बैठक में दी गई ये जानकारी
- स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 6 से 18 वर्ष तक के उन बच्चों को 4000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं, जिनके एक अभिभावक की मृत्यु हो गई हो या वे गंभीर बीमारी से ग्रस्त हों।
- मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में उन बच्चों को 4000 रुपये मिलते हैं जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी हो।
- दोनों योजनाओं के लिए मृत्यु प्रमाणपत्र, बीपीएल कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाता, आधार व अन्य दस्तावेज जरूरी हैं।
बेटी बचाओं बेटी पढाओं टास्क फोर्स, जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं वन स्टॉफ सेंटर की संयुक्त बैठक आयोजित#JansamparkMP#Jhabuahttps://t.co/3ZAGKClR4w pic.twitter.com/BZUFPv8K5l
— Collector Jhabua (@collectorjhabua) July 9, 2025
बैठक में तय हुई ये बातें
- 20 स्कूल छोड़ चुकी बालिकाओं को आईटीआई कॉलेज में सिलाई ट्रेड में प्रशिक्षित किया जाएगा।
- हर पंचायत में गुड़ा-गुड़िया बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे बालिकाओं की शिक्षा और लिंगानुपात का डेटा प्रदर्शित होगा।
- स्वास्थ्य, आत्मरक्षा और प्रेरणा पर भी फोकस रहेगा।
- 20 ड्रॉपआउट बालिकाएं सिलाई ट्रेड का प्रशिक्षण लेंगी।
- बालिका छात्रावासों में हेल्थ कैंप और मासिक धर्म प्रबंधन सत्र आयोजित हों।
- आयरन टेबलेट का 100% वितरण हो।
- आत्मरक्षा और पुलिस भर्ती क्लासेस शुरू की जाएं।
- स्कूलों की पूर्व छात्रा रही अचीवर महिलाओं के बोर्ड लगाए जाएं।
ये लोग रहे शामिल
बैठक में CEO जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, JJ बोर्ड और CW समिति सदस्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
