भोपाल | राष्ट्रीय आयुष मिशन संबंधी नीतिगत दस्तावेज को लेकर 11 जुलाई शुक्रवार को भोपाल में अंतर्राज्यीय बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में मध्यप्रदेश के नेतृत्व में होगी, जिसमें विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
प्रमुख एजेंडा
बैठक का उद्देश्य आयुष चिकित्सा को देश की मुख्य स्वास्थ्यधारा में समाहित करते हुए इसे जनसामान्य के लिए अधिक सुलभ और प्रभावी बनाना है। साथ ही, आयुष विभाग की अधोसंरचना को सुदृढ़ करना और उच्च गुणवत्ता वाला मानव संसाधन उपलब्ध कराना भी बैठक का प्रमुख एजेंडा रहेगा।
चयनित विषय
बैठक में चयनित विषय “राष्ट्रीय आयुष मिशन और राज्यों में क्षमता निर्माण” पर व्यापक चर्चा की जाएगी। इसके अंतर्गत, उपविषय “संगठनात्मक संरचना की समीक्षा, मानव संसाधन सुदृढ़ीकरण और क्षमता निर्माण” पर विशेष सत्र होंगे। इस उपविषय के नोडल राज्य मध्यप्रदेश और सिक्किम हैं, जबकि कार्यसमूह में बिहार, दिल्ली, गोवा और नागालैंड शामिल हैं।
भोपाल में 11 जुलाई को होगी राष्ट्रीय आयुष मिशन संबंधी नीतिगत दस्तावेज के लिए अंतर्राज्यीय बैठक@ayush_mp #JansamparkMP#jabalpur
RM : https://t.co/4JmxKuEJLa pic.twitter.com/B0BRNXFYih— Jansampark jabalpur (@jansamparkjpb) July 10, 2025
राज्यों से लिए जा रहे सुझाव
बता दें कि 17 अप्रैल 2025 को भारत सरकार के कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में नीति आयोग ने 6 राष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों के लिए 6 प्रमुख विषयों का चयन किया था। उनमें से एक विषय “राष्ट्रीय आयुष मिशन और राज्यों में क्षमता निर्माण” निर्धारित किया गया है, जिस पर अब राज्यों से सुझाव और अनुभव लिए जा रहे हैं।
दिशा-निर्देश होंगे तैयार
भोपाल में आयोजित यह बैठक नीति निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है, जिसमें आयुष के क्षेत्र में राज्यों की भूमिका, उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग और भावी रणनीति को लेकर दिशा-निर्देश तैयार किए जाएंगे।
