,

अब मुफ्त में MPPSC की तैयारी! 15 जुलाई से शुरू होगी निःशुल्क कोचिंग; उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका

Author Picture
Published On: 10 July 2025

इंदौर | मध्यप्रदेश के युवा अब MPPSC (मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग) की परीक्षाओं की तैयारी बिना किसी शुल्क के कर सकेंगे। शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र इंदौर द्वारा 15 जुलाई से MPPSC प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य ऐसे युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर देना है, जो संसाधनों की कमी के चलते तैयारी नहीं कर पाते।

प्राचार्य आशा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कोचिंग में योग्य और इच्छुक युवाओं को अनुभवी शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। यहां सामान्य अध्ययन, संविधान, इतिहास, विज्ञान, भूगोल और सम-सामयिक विषयों की विस्तार से तैयारी करवाई जाएगी।

ऐसे उठाएं लाभ

जो अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें 14 जुलाई 2025 तक संस्था में अपने दस्तावेजों के साथ पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन रहेगी और आवेदन पत्र प्रत्यक्ष रूप से संस्था से प्राप्त किए जा सकते हैं।

मॉक टेस्ट की सुविधा

इस योजना के तहत, चयनित विद्यार्थियों को न सिर्फ कोचिंग दी जाएगी, बल्कि उन्हें परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण संसाधन, मार्गदर्शन सेमिनार और समय-समय पर मॉक टेस्ट की सुविधा भी मिलेगी। यह पहल सरकार की “सबको अवसर – सबका विकास” सोच को मजबूती देती है। इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे समय रहते पंजीयन कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपने प्रशासनिक अधिकारी बनने के सपने को साकार करें।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp