इंदौर | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में “मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025” के अंतर्गत “कल के शहरों का निर्माण” थीम पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अभिनव प्रदर्शनी में प्रदेश में हो रहे शहरी विकास, अधोसंरचना निर्माण, तकनीकी नवाचारों और निवेश प्रोत्साहन योजनाओं की झलक प्रस्तुत की गई। मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट्स का अवलोकन कर उनके स्वरूप, डिजिटलीकरण और नवाचारों की सराहना की।
इंदौर विकास मॉडल
प्रदर्शनी में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा पीपीपी मोड पर बनाए जा रहे स्पोर्ट्स पार्क, एयरपोर्ट क्षेत्र में कन्वेंशन सेंटर और स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने वाले स्टार्टअप पार्क को प्रमुखता से दिखाया गया। प्रत्येक प्रोजेक्ट की जानकारी को डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए क्यूआर कोड लगाए गए, जिसे देखकर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया।
मेट्रो प्रोजेक्ट्स बने प्रदर्शनी का आकर्षण
भविष्य के शहरों में परिवहन की बदलती तस्वीर को प्रदर्शित करते हुए भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल परियोजनाओं को खासतौर पर दर्शाया गया। इसमें येलो, ऑरेंज और ब्लू लाइन की जानकारी, देशी तकनीक से निर्मित आधुनिक रोलिंग स्टॉक और सूचनात्मक पैनल शामिल थे। यह पहल स्मार्ट और तेज यातायात के भविष्य की दिशा में प्रदेश की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
LIVE: ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में आयोजित ‘मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 𝟐𝟎𝟐𝟓’ #MPGrowthConclave
https://t.co/eByaVraRki— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 11, 2025
टेक्नोलॉजी और उद्योग आधारित पहल
प्रदर्शनी में आईटीईएस, ईएसडीएम, जीसीसी, एवीजीसी-एक्सआर, ड्रोन और सेमीकंडक्टर जैसी नीतियों को मॉडल्स और विजुअल प्रजेंटेशन के माध्यम से समझाया गया। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम, इंदौर द्वारा प्रदर्शित इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर, आईटी पार्क-3 एवं 4, महिला छात्रावास और गारमेंट कॉम्प्लेक्स जैसी योजनाओं ने दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित किया।
हरित विकास की पहल
प्रदर्शनी में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हरित नवाचारों को शामिल किया गया। इसमें पॉलीकार्बोनेट शीट द्वारा प्राकृतिक रोशनी प्राप्त करना, शहरी क्षेत्रों में रोबोटिक पार्किंग सिस्टम और ई-व्हीकल आधारित कचरा निस्तारण की पहल को दर्शाया गया। मुख्यमंत्री ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “ये नवाचार शहरी जीवन को अधिक सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल बनाएंगे।”
व्यापक सहभागिता
प्रदर्शनी में हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, भोपाल और उज्जैन विकास प्राधिकरण, अमृत हरित अभियान सहित कई संस्थानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायकगण, निवेशक और विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।
