भोपाल | मानसून में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि इस मौसम में दूषित पानी से उल्टी-दस्त, पेचिश, पीलिया, हैजा और टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए जरूरी है कि लोग केवल साफ और उबला हुआ पानी ही पीएं।
स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा?
एडवाइजरी के मुताबिक, पीने के पानी की शुद्धता को लेकर कोई शक हो, तो पहले उसे उबाल लें या फिल्टर करें। अगर ये संभव न हो, तो क्लोरीन की गोली डालें और कम से कम एक घंटे बाद उसका सेवन करें। खाना बनाने, खाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोना जरूरी बताया गया है।
बरतें ये सावधानियाँ
विभाग ने सलाह दी है कि घर का ताजा और ढंका हुआ खाना ही खाएं। कई घंटे पहले बना भोजन या बाजार में खुला रखा हुआ सामान बीमारियों का कारण बन सकता है। खुले में कटे फल, ठंडे पेय और सड़क किनारे बिकने वाले खाद्य पदार्थों से दूरी बनाए रखें।
फल और सब्जियाँ साफ पानी से धोकर ही इस्तेमाल करें और उन्हें काटने के लिए स्वच्छ चाकू और सतह का इस्तेमाल करें। मक्खियों और धूल से भोजन को बचाना बेहद जरूरी है।
साफ-सफाई पर ज़ोर
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि शौचालय और घर के आसपास सफाई बनाए रखें। गंदगी और जमा पानी मच्छरों और बैक्टीरिया को पनपने का मौका देते हैं जिससे संक्रामक रोग फैलते हैं।
