,

भोपाल में स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान, घर-घर पहुंची चेतावनी; डेंगू और मलेरिया से बचाव में बढ़े कदम

Author Picture
Published On: 12 July 2025

भोपाल | मौसम के बदलते मिजाज के साथ डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। बार-बार हो रही बारिश और नमी भरे वातावरण में मच्छरों के लार्वा के पनपने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में सिर्फ सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि आम लोगों की भागीदारी से ही इन बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। जन-जागरूकता और भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भोपाल जिले में डेंगू और मलेरिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनीष शर्मा के निर्देशन और जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव के मार्गदर्शन में यह अभियान जिला मलेरिया कार्यालय, गोदरेज, एंबेड परियोजना और जिला स्वास्थ्य समिति व्हीबीडी के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

बचाव के उपाय

अभियान के तहत, घर-घर जाकर लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है। पोस्टर-बैनर, जनसभा और गली-मोहल्लों में की गई बैठकों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि अपने घरों में साफ-सफाई बनाए रखना और रुके हुए पानी को हटाना ही सबसे बड़ा बचाव है।

खून की कराएं जांच

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों को जागरूक किया कि एक सप्ताह से अधिक समय तक पानी एक जगह इकट्ठा न होने दें। पानी की टंकी, कूलर, फ्रिज की ट्रे और फूलदानों को साफ करते रहें। हर रविवार ‘ड्राई डे’ मनाकर पूरे घर का निरीक्षण करें और यदि किसी को बुखार आता है तो तुरंत सरकारी अस्पताल या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर खून की जांच कराएं।

न करें लापरवाही

इस अभियान के तहत, स्कूलों, कॉलोनियों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष रूप से जानकारी दी जा रही है कि मच्छर जनित बीमारियां जानलेवा भी साबित हो सकती हैं, इसलिए लापरवाही न करें। जनसहयोग से ही इन बीमारियों पर विजय पाई जा सकती है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp