,

कन्या शिक्षा परिसर पहुंचे मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, छात्राओं से की बातचीत; दिया आश्वासन

Author Picture
Published On: 14 July 2025

खंडवा | तीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने रविवार को खंडवा जिले के खालवा विकासखंड के ग्राम जामनी गुर्जर स्थित कन्या शिक्षा परिसर में छात्राओं के बीच पहुंचकर उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनकी शिक्षा और भविष्य के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने छात्राओं के साथ भोजन कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए तत्काल निर्देश दिए। डॉ. शाह ने कहा कि जिले के सभी कन्या शिक्षा परिसरों में जल्द ही डिजिटल बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि छात्राएं आधुनिक तरीके से पढ़ाई कर सकें।

साथ ही, स्मार्ट क्लास और रोजगार मूलक प्रशिक्षण की भी शुरुआत की जाएगी, जिससे छात्राएं पढ़ाई के बाद खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें।

मिलेंगी प्रशिक्षण सुविधाएं

उन्होंने बताया कि सरकार ग्राम आवलिया में संस्कृति और संस्कार आधारित पाठ्यक्रम, और ग्राम सेल्दा में खेल प्रशिक्षण परिसर भी शुरू करेगी। इस खेल परिसर में जनजातीय बहुल गांवों की छात्राओं को उच्च स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे अपनी खेल प्रतिभा को पहचान और निखार सकें।

मंत्री ने यह भी बताया कि जनजातीय छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष रूप से ‘शालिनी ऐप’ विकसित किया गया है, जिसमें छात्रावास प्रवेश, छात्रवृत्ति भुगतान जैसी सभी शिकायतें दर्ज और हल की जा सकती हैं। जिन छात्राओं को छात्रावास में जगह नहीं मिलती, उनके लिए सरकार कमरा किराए पर लेने हेतु आर्थिक सहायता भी दे रही है।

दिए ये निर्देश

डॉ. शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्राओं को पॉलिटेक्निक और आईटीआई कॉलेजों का भ्रमण कराया जाए ताकि वे तकनीकी शिक्षा और रोजगार से जुड़ी जानकारियाँ पा सकें। इसके अलावा, उन्होंने निर्देश दिया कि परिसर की छात्राओं की उनके माता-पिता से हर सप्ताह बात कराई जाए, जिससे कोई भी समस्या समय रहते सामने आ सके।

अधिकारियों ने कही ये बात

एक अहम पहल के रूप में मंत्री ने कहा कि वे सरकारी छात्रावासों में रहकर आईएएस बने जनजातीय अधिकारियों को उन छात्रावासों में भेजेंगे, जहां वे बच्चों को अपने अनुभवों से उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित कर सकें। मंत्री के साथ मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी सरकार की इस पहल को जनजातीय शिक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक कदम बताया। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि अब जनजातीय छात्राएं शिक्षा, तकनीक, रोजगार और खेल के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, सरकार उनके साथ खड़ी है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp