,

मध्यप्रदेश में निवेश का सुनहरा मौका, दुबई में CM यादव ने प्रवासी भारतीयों को दिया भरोसा

Author Picture
Published On: 14 July 2025

भोपाल | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को दुबई में ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी इंटरनेशनल’ समूह से आत्मीय संवाद करते हुए प्रवासी भारतीयों को मध्यप्रदेश में बेहिचक निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मप्र सरकार न केवल पूरी पारदर्शिता से कार्य कर रही है, बल्कि निवेशकों को हरसंभव सहयोग और रिटर्न गिफ्ट भी दे रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने उद्योगों के लिए 18 पारदर्शी औद्योगिक नीतियां लागू की हैं, जिससे किसी भी उद्यमी को दिक्कत न हो। उन्होंने दो टूक कहा, “अगर आप रोजगार देने वाला उद्योग स्थापित करते हैं तो प्रति श्रमिक 10 साल तक 5000 रुपये प्रति माह की सहायता मिलेगी। मेडिकल कॉलेज खोलने पर सरकार मात्र एक रुपये में भूमि भी देगी।”

मध्यप्रदेश बना प्रगतिशील राज्य

डॉ. यादव ने कहा कि आज मध्यप्रदेश देश का सबसे प्रगतिशील राज्य बन चुका है। उद्योगपतियों को सिंगल विंडो फैसिलिटी, बिजली बिल में छूट, और तेज स्वीकृति प्रक्रिया जैसे लाभ दिए जा रहे हैं। अभी तक रीजनल कॉन्क्लेव और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से भावनात्मक जुड़ाव बनाते हुए कहा, “दुबई मप्र के लिए दूसरी मां जैसा है। हीरे पन्ना में मिलते हैं, लेकिन मप्र के ‘डायमंड’ दुबई में भी चमक रहे हैं।” उन्होंने बताया कि मंदसौर निवासी श्री नरेश भवनानी ने यूएई में टेक्सटाइल सेक्टर में बड़ा उद्योग खड़ा किया है।

निवेश के लिए आकर्षित

कार्यक्रम में भारतीय महावाणिज्यदूत सतीश सिवान ने कहा कि यूएई में 44 लाख प्रवासी भारतीय रहते हैं और मध्यप्रदेश उनके दिल के बेहद करीब है। अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने कहा कि मप्र की औद्योगिक नीति ने 13 देशों को निवेश के लिए आकर्षित किया है। प्रदेश की पहचान अब कृषि, पर्यटन, उद्योग और वन्यजीवों के संतुलित विकास से हो रही है।

ये लोग रहे मौजूद

प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित ग्लोबल समिट में रिकॉर्ड निवेश प्रस्ताव मिले। मुख्यमंत्री की अगुवाई में मध्यप्रदेश अब देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में शामिल है। मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. टी इलैया राजा, पर्यटन सचिव शिव शेखर शुक्ला और जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े समेत बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों की मौजूदगी रही।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp