भोपाल | दुबई यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव का भारतीय प्रवासी समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया। खासतौर पर इंदौर से जुड़े प्रवासी बिजनेसमैन ने उन्हें घेरा और मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर कई गंभीर प्रस्ताव रखे। इस मौके पर इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क यानी IIBN द्वारा एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 25 से ज्यादा सीईओ और 15 से अधिक प्रमुख बिजनेसमैन मौजूद रहे। IIBN फिलहाल यूएई में 750 से ज्यादा एक्टिव मेंबर वाला बड़ा प्रोफेशनल नेटवर्क है, जिसमें व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, बैंक अधिकारी और टीचर्स जैसे प्रोफेशनल जुड़े हुए हैं।
निवेश के प्रपोजल रखे सामने
इस कार्यक्रम के दौरान IIBN के मेंबर्स ने मुख्यमंत्री को बताया कि यूएई में बसे इंदौरी प्रवासी ना सिर्फ भावनात्मक रूप से अपने शहर और राज्य से जुड़े हुए हैं, बल्कि वो अब वहां की तरक्की के अनुभव और संसाधनों को अपने राज्य के साथ भी शेयर करना चाहते हैं। कई बिजनेसमैन ने टूरिज़्म, स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट, एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में निवेश के प्रपोजल सामने रखे। उन्होंने ये भी कहा कि राज्य सरकार की पॉलिसी और फ्रेंडली एप्रोच की वजह से इन्वेस्टर्स का भरोसा लगातार बढ़ रहा है।
इन्वेस्टमेंट का आइडिया
इसी इवेंट में दुबई में बसे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने बुजुर्गों की देखरेख के लिए 100 करोड़ की एक हेल्थ प्रोजेक्ट और शून्य कार्बन वाली सस्टेनेबल सिटी के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट का आइडिया पेश किया। मुख्यमंत्री ने इस प्रपोजल को काफी पॉजिटिव बताया और कहा कि सरकार भी ऐसे बुजुर्गों के लिए पहले से काम कर रही है, जिनके बच्चे विदेशों में हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपके बच्चे बाहर हैं, तो मध्यप्रदेश सरकार आपका परिवार है। उन्होंने बताया कि हेल्थ डिपार्टमेंट और जिला कलेक्टर इन मामलों में एक्टिवली काम कर रहे हैं।
एजुकेशन सेक्टर पर हुई चर्चा
एजुकेशन सेक्टर में भी एक बड़ा सुझाव सामने आया, जब दुबई की फ्यूचर वाइज एजुकेशन की सीईओ ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत मध्यप्रदेश में इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी कैंपस खोलने की बात रखी। उनका कहना था कि इससे स्टूडेंट्स को ग्लोबल डिग्री अपने ही राज्य में मिल सकेगी और राज्य एजुकेशन हब बन सकेगा।
कार्यक्रम में मौजूद एक बिजनेसमैन ने बताया कि वे इंदौर से दुबई आने वाले शुरुआती फैमिली में से हैं और अब उनकी मदद से 400 से ज्यादा भारतीय फैमिली यूएई में सेटल होकर काम कर रही हैं। उनका मानना है कि अब वो अनुभव और नेटवर्क अपने होमस्टेट मध्यप्रदेश की तरक्की में काम आना चाहिए।
सीएम ने दिलाया भरोसा
मुख्यमंत्री ने सभी इन्वेस्टमेंट प्रपोजल्स की तारीफ करते हुए भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर प्रवासी बिजनेसमैन को पूरा सपोर्ट देगी और उनके लिए बिजनेस के लिए एक स्थिर, सुरक्षित और भरोसेमंद माहौल तैयार करेगी।
