भोपाल | MP ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर देशभर में अपना परचम लहराया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में प्रदेश के आठ शहरों को विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने यह सम्मान प्रदान किए।
समारोह में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्य मंत्री तोखन साहू, मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी सहित पुरस्कार प्राप्त शहरों के महापौर और निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
इंदौर ने फिर कायम की बादशाहत
इंदौर को एक बार फिर 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में स्वच्छ लीग अवॉर्ड के तहत देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया। राजधानी भोपाल को इसी श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इन शहरों को भी मिला सम्मान
- उज्जैन: 3 से 10 लाख आबादी की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ शहर
- बुधनी: 20 हजार से कम आबादी में सर्वश्रेष्ठ
- देवास: 50 हजार से 3 लाख की श्रेणी में प्रथम
- शाहगंज: 20 हजार से कम आबादी में तृतीय
- जबलपुर: सफाई मित्र सुरक्षित शहर
- ग्वालियर: प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर
अपना मध्यप्रदेश
स्वच्छता में विशेषमाननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने ‘सुपर स्वच्छ लीग’ श्रेणी में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024-25 में मध्यप्रदेश के बुदनी शहर को किया सम्मानित
इस अवॉर्ड को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री… pic.twitter.com/KjAEHumAlD
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 17, 2025
MP की रैंकिंग शानदार
राज्य के प्रमुख शहरों ने देशभर में शानदार प्रदर्शन किया। भोपाल को देश का दूसरा, जबलपुर को पांचवां, और ग्वालियर को चौदहवां स्थान प्राप्त हुआ। स्वच्छता के पैमाने पर 203 शहरों को स्टार प्रमाणीकरण मिला, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12% अधिक है।
- 7 स्टार रेटिंग: भोपाल, इंदौर, जबलपुर
- 5 स्टार रेटिंग: देवास, रीवा, सतना
- 3 स्टार रेटिंग: 36 शहर
- 1 स्टार रेटिंग: 161 शहर
