बॉलीवुड : मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फिल्म निर्देशक चंद्र बरोट का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। चंद्र बरोट ने 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन अभिनीत सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ का निर्देशन किया था, जो आज भी हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बरोट ने अपने निर्देशन कौशल से भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा दी और कई यादगार फिल्मों की सौगात दी। उनके काम को आज भी सराहा जाता है और उनकी फिल्में दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ चुकी हैं। फिल्म जगत ने एक प्रतिभाशाली और समर्पित निर्देशक को खो दिया है, जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है।
मशहूर फिल्म निर्माता और 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्र बरोट का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनकी मृत्यु से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
लंबी बीमारी के बाद चंद्र बरोट ने ली अंतिम सांस
मशहूर फिल्म ‘डॉन’ (1978) के डायरेक्टर चंद्र बरोट का रविवार, 20 जुलाई की सुबह निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे और पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस जैसी गंभीर फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज मुंबई के गुरु नानक अस्पताल में चल रहा था। उनकी पत्नी दीपा बरोट ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी। डायरेक्टर के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
Veteran filmmaker #ChandraBarot, best known for directing the legendary 1978 film #Don starring #AmitabhBachchan, passed away on July 20 at the age of 86. He had been battling pulmonary fibrosis for the past seven years and was admitted to Guru Nanak Hospital. His wife, Deepa… pic.twitter.com/bE6kKEcPqM
— Filmfare (@filmfare) July 20, 2025
फरहान अख्तर ने भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि चंद्र बरोट ने ‘डॉन’ जैसी आइकोनिक फिल्म को जन्म दिया, जो आज भी दर्शकों के दिलों में ज़िंदा है। चंद्र बरोट का योगदान हिंदी सिनेमा को एक नई दिशा देने वाला रहा है। ‘डॉन’ न सिर्फ एक सुपरहिट फिल्म थी, बल्कि आज तक बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती है। उनके निधन से इंडस्ट्री ने एक संवेदनशील और प्रतिभाशाली निर्देशक को खो दिया है।
चंद्र बरोट ने डॉन’ फिल्म से पाई खास पहचान
चंद्र बरोट ने 1978 में सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ का निर्देशन किया था, जो आज भी एक कल्ट-क्लासिक मानी जाती है। लेकिन इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कई चर्चित फिल्मों में काम किया था। उन्होंने मनोज कुमार की ‘पूरब और पश्चिम’, ‘यादगार’ और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी फिल्मों में निर्देशन सहयोग दिया। चंद्र बरोट ने बंगाली सिनेमा में भी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन खुद उनका मानना था कि लोग उन्हें हमेशा अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘डॉन’ के लिए ही याद रखेंगे।
