भोपाल | राजधानी भोपाल में विधायक विश्राम गृह परिसर के नवनिर्माण हेतु भूमि-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में इस विशेष अवसर की शोभा बढ़ाई। यह विश्राम गृह केवल आराम का केन्द्र नहीं, बल्कि एक “सेवा गृह” के रूप में विकसित होगा। कार्यक्रम भोपाल के विधायक विश्राम गृह परिसर में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भूमि-पूजन करते हुए निर्माण की औपचारिक शुरुआत की।
सेवा गृह का विजन
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह विश्राम गृह पारंपरिक साज-सज्जा से हटकर सेवा-उन्मुख दृष्टिकोण से तैयार किया जा रहा है। इसमें आधुनिक तकनीक, पर्यावरण अनुकूल डिज़ाइन, ऊर्जा बचत की व्यवस्था और सुविधाजनक सिस्टम होंगे। इसका उद्देश्य विधायक व नागरिकों को बेहतर लिना-देन, सेवा और संवाद की सुविधा प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में विधायक विश्राम गृह परिसर, भोपाल में नवीन विधायक विश्राम गृह के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन#Bhopal https://t.co/ZeJRRjCm6N
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 21, 2025
नवाचार की विशेषताएँ
- ग्रीन बिल्डिंग स्टैंडर्ड के अनुरूप निर्माण
- रेनवॉटर हार्वेस्टिंग एवं सोलर पावर की व्यवस्था
- डिजिटलीकृत सभागार व मीटिंग रूम
- सहज पहुंच व रैम्प, पार्किंग एवं स्वास्थ्य-सुविधा क्षेत्र
अम्बेडकर आदर्शों पर आधारित सरकार
भूमि-पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के आदर्शों समानता, न्याय और सेवा को दिशा दे रही है। इस नवनिर्मित सेवा गृह से जनता की बेहतरी और विधायक जन प्रतिनिधि के बीच संपर्क आसान होगा। यह परियोजना आधुनिक लोक-व्यवस्था के प्रतीक के रूप में देखी जा रही है। विधायक विश्राम गृह न सिर्फ सुविधा-केंद्र होगा, बल्कि यह पारदर्शिता, जनकल्याण और जनहित के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाएगा।
भविष्य के चरण
- भूमि-पूजन के बाद शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
- सितंबर-अक्टूबर तक सभी योजनाओं का प्रारूप तैयार होगा।
- चरणबद्ध तरीके से निर्माण कर अगले वर्ष तक उद्घाटन की संभावना है।
