, ,

बच्चों को स्कूल पहुंचने में न हो दिक्कत, MP में 4.30 लाख साइकिलें मिलेंगी मुफ्त

Author Picture
Published On: 21 July 2025

भोपाल | इस बार MP के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और पैरों में रफ्तार लाने की तैयारी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐलान किया है कि वर्ष 2025 में 4 लाख 30 हजार छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिलें दी जाएंगी, ताकि वे बिना किसी कठिनाई के स्कूल पहुंच सकें। इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा के दिन भोपाल के शासकीय कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम से की थी।

इस मौके पर उन्होंने खुद 50 बच्चों को साइकिलें सौंपीं। तब से लेकर अब तक प्रदेश में एक लाख से अधिक छात्रों को यह सुविधा मिल चुकी है, और बाकी का वितरण तेजी से जारी है।

कौन हैं पात्र छात्र?

यह योजना खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए बनाई गई है। जिन गांवों में माध्यमिक या हाई स्कूल नहीं हैं और जहां से बच्चों को स्कूल जाने के लिए दो किलोमीटर या उससे ज्यादा का सफर तय करना पड़ता है, ऐसे छात्र अगर कक्षा 6 या 9 में पहली बार प्रवेश लेते हैं, तो उन्हें एक बार मुफ्त में साइकिल दी जाती है।

इसके अलावा, ग्रामीण कन्या छात्रावास में रह रही छात्राएं, जिनकी शाला छात्रावास से 2 किमी या उससे अधिक दूरी पर है, वे भी इस योजना के तहत लाभ पा सकती हैं।

15 अगस्त से मिलेगा साइकिल

स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी पात्र छात्रों को साइकिल वितरण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। वितरण से पहले साइकिलों के सुरक्षित भंडारण की जिम्मेदारी भी तय की गई है। छठवीं कक्षा के बच्चों को 18 इंच की और नौवीं कक्षा के बच्चों को 20 इंच की साइकिल दी जा रही है, ताकि उनकी ऊंचाई और सुविधा के अनुसार चयन हो।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp