,

सिंहस्थ कुंभ की तैयारी में जुटा प्रशासन, उज्जैन कलेक्टर ने रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण; दिए ये निर्देश

Author Picture
Published On: 2 August 2025

उज्जैन | मध्य प्रदेश के उज्जैन में 2028 में प्रस्तावित सिंहस्थ महाकुंभ को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज़ हो चुकी हैं। इसी क्रम में उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन सहित आसपास के कई स्टेशनों का व्यापक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ जयती सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, रेलवे मेला अधिकारी कुंजीलाल मीना, और रतलाम मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हीना वी. केवलरामानी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

भीड़ को ध्यान में रखकर निर्देश

कलेक्टर सिंह ने स्पष्ट किया कि आगामी कुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने की संभावना है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाना प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि हर स्टेशन पर प्रत्येक की क्षमता अनुसार होल्डिंग एरिया बनाए जाएं ताकि भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों की एंट्री और एग्जिट के रास्ते अलग-अलग रखने के निर्देश दिए, जिससे आने-जाने वालों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि स्टेशन से मेला क्षेत्र तक आवागमन सीधा और व्यवस्थित हो, इसके लिए सुगम कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाए।

इन स्टेशनों का हुआ निरीक्षण

कलेक्टर और टीम ने विक्रमनगर, नईखेड़ी, पिंगलेश्वर, चिंतामण गणेश और अन्य स्टेशनों का निरीक्षण यान से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुछ अहम कार्यों पर तत्काल अमल के निर्देश दिए गए।

प्रमुख निर्देश

  • चिंतामण गणेश स्टेशन: एक नया प्लेटफॉर्म और शनि मंदिर मार्ग पर नया रेलवे ओवरब्रिज (ROB)।
  • पिंगलेश्वर स्टेशन: दोनों ओर से जोड़ने वाली 10 मीटर चौड़ी कनेक्टिविटी रोड।
  • अंडरपास क्षेत्र: निर्माणाधीन अंडरपास के पास एक और अंडरपास का प्रस्ताव।
  • पंवासा फ्लैग स्टेशन: NHAI मार्ग से जोड़ने के लिए सर्विस रोड।
  • नईखेड़ी स्टेशन: प्लेटफॉर्म विस्तार।
  • मक्सी रोड: प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 से सर्विस लेन का विस्तार।
  • मोहनपुरा रेलवे क्रॉसिंग: ROB के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण।
Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp