भोपाल | शहर को अतिक्रमणमुक्त और यातायात सुगम बनाने के लिए नगर निगम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर अतिक्रमण विरोधी दस्ता शहर के अलग-अलग इलाकों में उतरा और सार्वजनिक स्थलों, सड़कों, फुटपाथों व कॉरिडोर से अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई में दुकानों के बाहर रखे टेबिल-काउंटर से लेकर पुराने घरेलू सामान तक हटाए और जब्त किए गए।
यहां की गई कार्रवाई
अतिक्रमण विरोधी अभियान बैरागढ़ से लेकर शाहपुरा और एमपी नगर से लेकर न्यू मार्केट तक फैला रहा। निगम के दस्ते ने बैरागढ़ के चिरायु हॉस्पिटल, पंजाब नेशनल बैंक के पास, लालघाटी, गुफा मंदिर रोड, हमीदिया हॉस्पिटल गेट नंबर 1, जिंसी, करोद, छोला, अशोका गार्डन, बागसेवनिया, त्रिलंगा, कटारा हिल्स, समरधा, न्यू मार्केट, सरस्वती नगर, लिंक रोड सहित करीब 30 से अधिक इलाकों में अवैध कब्जों पर कार्रवाई की।
नगर निगम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में सामान जप्त किया। दुकानों के बाहर रखा सामान, ठेले, गुमठी, पान पार्लर, काउंटर, कैरेड, स्टैण्ड आदि हटाए गए।
निगम अमले ने 17 ठेले, 01 पान पार्लर, 83 कैरेड सहित अन्य सामग्री जप्त की। pic.twitter.com/U7Mzhmo81u
— Bhopal Municipal Corporation (@BMCBhopal) August 5, 2025
सामान जब्त
कार्रवाई के दौरान सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण कर बैठे ठेले, गुमठी, सब्जी विक्रेता, जाली, छप्पर, चबूतरे और आवागमन में बाधक वाहन हटाए गए। वहीं दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर रखे गए टेबिल, कुर्सियां, काउंटर, पटले, तख्त, पुरानी वाशिंग मशीनें और फ्रिज के टूटे फ्रेम जैसे सामान भी जब्त कर लिए गए।
दी गई चेतावनी
इस मुहिम में नगर निगम ने कुल 1 ठेला, 2 काउंटर, 3 टेबिल, 9 कुर्सियां, 1 तख्त, 1 पटला, 3 पुरानी वाशिंग मशीनें और 1 फ्रिज का फ्रेम कब्जे में लिया। साथ ही जिन दुकानदारों ने नियमों की अनदेखी करते हुए दोबारा अतिक्रमण किया था, उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई।
