ग्वालिया | मध्यप्रदेश के ग्वालियर के प्रतिष्ठित जयारोग्य अस्पताल (जेएएच) में चौंकाने वाली घटना सामने आई। कबाड़ चोरी की कोशिश कर रहे एक पिता और उसका बेटा सुरक्षाकर्मियों से बचने के प्रयास में ऊंचाई से छलांग लगा बैठे। हादसे में पिता की जान चली गई, जबकि बेटा रहस्यमयी हालात में ट्रॉमा सेंटर से लापता हो गया।
रात की घटना
घटना रात करीब दो बजे की है। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में कबाड़ जैसे कि पुराने बेड, पंखे और अन्य सामान रखा गया है, जिसकी निगरानी के लिए सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहती है। पुलिस के अनुसार, विशाल जाटव (55) अपने बेटे सतेंद्र और दो अन्य साथियों के साथ चोरी की नीयत से इस बिल्डिंग में दाखिल हुए थे। जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को खटपट की आवाज सुनाई दी, उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी और चारों तरफ से बिल्डिंग को घेर लिया।
1 की मौत
घबराए चोर ऊपर की मंजिल की ओर भागे। जब छत की ओर निकलने का रास्ता बंद मिला, तो विशाल और सतेंद्र ने वर्कशॉप की दिशा में नीचे छलांग लगा दी। दोनों बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने विशाल को वेंटिलेटर पर रखा। गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। विशाल के छोटे बेटे अनुराग ने बताया कि उसे एक जानकार से घटना की जानकारी मिली। वह खुद नहीं जानता कि उसके पिता और भाई अस्पताल की उस इमारत में कैसे पहुंचे। अनुराग ने यह भी बताया कि विशाल कबाड़ का काम करता था, लेकिन चोरी के इरादे से गया था या नहीं, यह कहना मुश्किल है।
इस बीच सतेंद्र को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था, लेकिन गुरुवार दोपहर वह बिना किसी सूचना के अस्पताल से लापता हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।
TI ने दी ये जानकारी
कंपू थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया है। फिलहाल, पुलिस बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अस्पताल में कबाड़ चोरी की घटनाएं किसी संगठित गिरोह से तो नहीं जुड़ी हैं।
