,

रक्षाबंधन पर भोपाल में ट्रैफिक का नया प्लान, कई बाजारों में रूट बदले; पार्किंग स्थल तय

Author Picture
Published On: 8 August 2025

भोपाल | रक्षाबंधन के त्योहार पर भोपाल के बाजारों में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 9 अगस्त (शनिवार) के लिए विशेष यातायात योजना तैयार की है। इस दिन राजधानी के कई प्रमुख बाजारों जैसे न्यू मार्केट, चौक बाजार, जुमेराती, बैरागढ़ और 10 नंबर मार्केटमें यातायात और पार्किंग व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए जाएंगे।

खरीदारों की संख्या में इजाफा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, त्योहार के चलते इन बाजारों में वाहनों और पैदल खरीदारों की संख्या में भारी इजाफा होता है, जिससे जाम की स्थिति बनती है। इसी को ध्यान में रखते हुए वाहनों की आवाजाही के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। साथ ही लोगों से आग्रह किया गया है कि वे निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें और वाहन केवल तय पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें।

लोडिंग वाहन प्रतिबंधित

  • जनकपुरी, जुमेराती, घोड़ा नक्कास, छोटे भैया चौक, हनुमानगंज और आजाद मार्केट जैसे संकरे और भीड़भरे बाजारों में शनिवार को लोडिंग वाहनों, ऑटो रिक्शा और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
  • करोंद, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी और शाहजहांनाबाद से आने वाले चौपहिया वाहन बाल विहार ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे।
  • भारत टॉकीज की दिशा से आने वाले दोपहिया वाहन सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में पार्क होंगे।
  • संगम टॉकीज होकर सब्जी मंडी आने वाले सभी निजी वाहन सब्जी मंडी परिसर में ही पार्क किए जाएंगे।
  • लखेरापुरा, इतवारा, इब्राहिमपुरा और मारवाड़ी रोड से चौक बाजार की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इन्हें सरस्वती स्कूल के पास की मल्टीलेवल पार्किंग और सदर मंजिल के आसपास पार्क करने की अनुमति होगी।

10 नंबर मार्केट में वन-वे व्यवस्था

वंदेमातरम् चौक से 10 नंबर मार्केट की ओर जाने वाले वाहन केवल नेशनल अस्पताल तक ही जा सकेंगे। वहीं अस्पताल से बाजार की ओर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।

न्यू मार्केट में पार्किंग केवल मल्टीलेवल पार्किंग (टीटी नगर थाने के पास) में ही की जा सकेगी। भीड़ के अनुसार यातायात को रंगमहल चौक, थाना चौक और टीटी क्रॉस की ओर डायवर्ट किया जाएगा। एमपी नगर और बैरागढ़ में भी मल्टीलेवल पार्किंग का ही उपयोग अनिवार्य किया गया है।

व्यापारियों को चेतावनी

ट्रैफिक पुलिस ने दुकानदारों से अपील की है कि वे माल लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य रात 12 बजे से सुबह 7 बजे के बीच ही करें। तय स्थानों पर वाहन पार्क कर ही व्यापार करें ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे और लोग त्योहार की खरीदारी शांति से कर सकें।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp