,

भोपाल नगर निगम का रक्षाबंधन पर बहनों को खास तोहफा, सिटी बसों में मिलेगी आज मुफ्त सफर की सुविधा

Author Picture
Published On: 9 August 2025

भोपाल | राजधानी भोपाल की सड़कों पर रक्षाबंधन के दिन एक खास नज़ारा देखने को मिला। बहनों के इस त्यौहार पर नगर निगम ने महिला यात्रियों के लिए एक अनोखा तोहफ़ा तैयार किया। 9 अगस्त 2025 शनिवार को शहर में बीसीएलएल (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) द्वारा संचालित सभी सिटी बसें महिलाओं के लिए बिल्कुल मुफ्त सफर की सुविधा दे रही है।

नहीं लगेगा किराया

महापौर मालती राय और एमआईसी सदस्य मनोज राठौर की पहल पर यह विशेष योजना लागू की गई है। इसका उद्देश्य है कि रक्षाबंधन के दिन महिलाएं बिना किराए की चिंता किए अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें और त्योहार की खुशियां पूरे उत्साह के साथ मना सकें। चाहे वह अपने भाई के घर राखी बांधने जा रही हों, रिश्तेदारों से मिलने निकल रही हों या त्योहार की खरीदारी में व्यस्त हों। हर महिला को शहर के किसी भी हिस्से में सफर करने के लिए बस का किराया नहीं देना होगा।

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से न केवल महिलाओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि त्योहार के दिन सड़कों पर यातायात का दबाव भी कुछ हद तक कम होगा, क्योंकि निजी वाहनों की बजाय अधिक लोग सार्वजनिक बस सेवा का उपयोग करेंगे।

मुफ्त यात्रा योजना

बीसीएलएल के अनुसार, 9 अगस्त की सुबह से लेकर रात तक शहर में चलने वाली सभी रूटों की बसें इस योजना के अंतर्गत रहेंगी। महिलाओं को बस में चढ़ते समय केवल यह बताना होगा कि वे मुफ्त यात्रा योजना का लाभ लेना चाहती हैं, इसके लिए किसी विशेष पास या टिकट की आवश्यकता नहीं होगी।

पवित्र प्रतीक

महापौर मालती राय ने इस अवसर पर कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का पवित्र प्रतीक है और इस दिन महिलाओं को यह छोटी-सी सौगात देकर नगर निगम अपनी ओर से त्यौहार की खुशियों में भागीदार बनना चाहता है। वहीं, एमआईसी सदस्य मनोज राठौर ने बताया कि यह कदम महिलाओं के लिए सुरक्षित और किफायती सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक सकारात्मक प्रयास है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp