,

भोपाल में स्वच्छता पर निगम की सख़्त कार्रवाई, वसूला 16900 का जुर्माना

Author Picture
Published On: 9 August 2025

भोपाल | शहर की स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर भोपाल नगर निगम ने बड़ा अभियान चलाते हुए कई जगहों पर कार्रवाई की। गंदगी फैलाने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग और कचरा जलाने जैसी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर मौके पर ही जुर्माना लगाया गया। इस विशेष अभियान में कुल ₹16,900 की राशि वसूली गई।

वसूला जुर्माना

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर जोन क्रमांक 08 और 17 की टीमों ने अपने-अपने इलाकों में निरीक्षण किया। वार्ड क्रमांक 30, चूना भट्टी क्षेत्र में एक वाइन शॉप के बाहर गंदगी और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का ढेर मिलने पर संचालक पर ₹10,000 का जुर्माना ठोका गया। इसके अलावा, आसपास के अन्य दुकानदारों से भी स्वच्छता नियम तोड़ने पर ₹2,900 वसूले गए।

इसी तरह, जोन क्रमांक 17 की टीम को शाम को भोपाल मेमोरियल अस्पताल के पास स्थित एक कबाड़ी की दुकान से कचरा जलाने की शिकायत मिली। मौके पर पहुंचकर निगम कर्मचारियों ने आग बुझाई और कबाड़ी पर ₹4,000 का जुर्माना लगाया। अधिकारियों का कहना है कि कचरा जलाने से न केवल वायु प्रदूषण फैलता है, बल्कि डेंगू और अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

लोगों को चेतावनी

अभियान के दौरान निगम कर्मचारियों ने लोगों को चेतावनी दी कि सड़कों, नालियों, फुटपाथों या सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकना कानूनन अपराध है। टीम ने नागरिकों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने और सीधे निगम के कचरा वाहन को सौंपने की सलाह दी। साथ ही, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का पूरी तरह बहिष्कार करने और किसी भी स्थिति में कचरा न जलाने की अपील की गई।

निगम अधिकारियों का मानना है कि स्वच्छता बनाए रखना केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उनका कहना है कि इन कार्रवाइयों का उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करना और भोपाल को साफ-सुथरा एवं प्रदूषणमुक्त बनाना है।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के निरीक्षण अभियान लगातार चलेंगे और नियम तोड़ने वालों पर बिना किसी रियायत के कार्रवाई की जाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp