,

इंदौर में पहचान छिपाकर दोस्ती, फिर धर्म परिवर्तन और दुष्कर्म का मामला दर्ज

Author Picture
Published On: 10 August 2025

इंदौर | मध्य प्रदेश के इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती ने अपने कथित प्रेमी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि युवक ने झूठी पहचान बनाकर उससे दोस्ती की, शादी का वादा किया, फिर धर्म परिवर्तन कराने के बाद जबरन निकाह कर लिया और कई दिनों तक शारीरिक शोषण किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक सहित 6 से अधिक परिजनों और परिचितों को नामजद करते हुए विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

सोशल मीडिया से शुरू हुई कहानी

पीड़िता के मुताबिक, करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम सोहिल राजपूत बताया। बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्रेम संबंध में बदल गई। लगभग एक साल बाद युवक ने शादी की इच्छा जताई। युवक का खुद को राजपूत बताना और विश्वास जीतना, पीड़िता के ‘हां’ कहने का कारण बना। हालांकि, युवती के परिवार ने इस रिश्ते से साफ इंकार कर दिया।

अहमदाबाद लेकर गया

शिकायत में बताया गया है कि 21 जून 2025 को आरोपी पीड़िता को घर से अपने साथ अहमदाबाद ले गया। युवती के साथ करीब 3 लाख रुपए और कुछ शादी से संबंधित दस्तावेज भी थे। अहमदाबाद पहुंचकर आरोपी ने उसे दो दिन एक होटल में रखा, जहां उसने बिना शादी के शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद गुजराती भाषा में तैयार कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए, जिन्हें पीड़िता समझ नहीं पाई।

धर्म छिपाने का खुलासा

कुछ दिनों बाद आरोपी उसे अपने एक दोस्त के कारखाने के कमरे में ठहराकर 3 अगस्त को अपने घर ले गया। वहीं जाकर युवती को पता चला कि युवक का असली नाम सोहिल खान है और वह अलग धर्म से है। घर पर मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों में उसकी मां शामा नाज फातिमा, पिता साकिर इकबाल, भाई नदीम, यासिर, सारिक, बहन शिवा और भाभी गुलसफा भी शामिल थे।

धर्म परिवर्तन का दबाव

पीड़िता का कहना है कि युवक और उसका परिवार लगातार उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि साकिर इकबाल ने उसे कलमा पढ़वाया और नाम बदलकर सना फातिमा रख दिया। विरोध करने के बावजूद उसे घर से निकलने नहीं दिया गया।

8 जुलाई को, युवक के चाचा-चाची शौकत राजपूत, नजाकत राजपूत और गुलजार समेत अन्य रिश्तेदारों ने दबाव डालकर उसका निकाह सोहिल से करा दिया। इस दौरान पीड़िता के पास घर से लाए गए पैसों का उपयोग करके गृहस्थी का सामान खरीदा गया और उसे जबरन वहीं रखा गया।

मोबाइल चैट से खुली पोल

पीड़िता को एक दिन आरोपी के मोबाइल में अन्य लड़कियों के साथ की गई बातचीत मिली। जब उसने इस बारे में पूछा तो आरोपी ने कथित तौर पर कहा कि “यही उसका काम है।” इस खुलासे के बाद पीड़िता ने किसी तरह अपनी मां और भाई से संपर्क किया, जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने दर्ज किया केस

परदेशीपुरा पुलिस ने दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी जैसे आरोपों में सोहिल खान उर्फ फाइटर राजपूत, साकिर इकबाल, शामा नाज फातिमा, नदीम अख्तर, यासिर हयात, सारिक, शिवा जरिन, गुलसफा, शौकत राजपूत, गुलजार राजपूत, नजाकत राजपूत और एक मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपों की जांच कर रही है और संबंधित लोगों से पूछताछ जारी है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp