भोपाल | शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए नगर निगम लगातार सख्ती बरत रहा है। गीले-सूखे कचरे को अलग न रखना, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाना, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करना और कचरा सीधे सफाई मित्रों को न सौंपने जैसे उल्लंघनों पर निगम टीम ने सोमवार को बड़े पैमाने पर कार्रवाई की।
वसूला गया स्पॉट फाइन
जोनवार अभियान के तहत कुल 447 मामलों में ₹72,008 का स्पॉट फाइन वसूला गया। इनमें अकेले जोन-8 में 31 मामलों से ₹17,000 का जुर्माना वसूला गया, जबकि जोन-10 में 49 मामलों में ₹13,650 की वसूली हुई। अन्य जोनों में भी अलग-अलग मात्रा में जुर्माना लगाया गया जैसे जोन-1 में ₹1,258, जोन-2 में ₹2,400, जोन-4 में ₹2,500, जोन-6 में ₹800 और जोन-21 में ₹1,000।
कड़ी कार्रवाई रहेगी जारी
नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें वार्ड-वार पहुंचकर उल्लंघन करने वालों को न केवल जुर्माना थमाया बल्कि साफ-सफाई के नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी। नागरिकों को चेतावनी दी गई कि अगर आगे भी गंदगी फैलाने या कचरा पृथक्कीकरण के मानकों का पालन न करने जैसी लापरवाही की गई तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
