,

इंदौर में युवक की संदिग्ध मौत, होटल में ठहरा था अनूपपुर निवासी

Author Picture
Published On: 14 August 2025

इंदौर | मध्य प्रदेश के इंदौर के लसूड़िया इलाके में बुधवार देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुशांत कुमार पुत्र सनत कुमार, निवासी अनूपपुर, के रूप में हुई है। वह शहर के कीवी होटल में अपने दोस्त के साथ ठहरा हुआ था।

लसूड़िया पुलिस के अनुसार, रात करीब 2 बजे सुशांत को अचानक तेज कफ आने लगा और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। दोस्त आर्या और अन्य साथियों ने तुरंत उसे भंडारी अस्पताल पहुँचाया, जहां से डॉक्टरों ने एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया। इसी दौरान सुशांत ने दम तोड़ दिया।

राखी के बाद आया था इंदौर

मृतक के दोस्तों के मुताबिक, सुशांत ने इंदौर से पढ़ाई की थी और हाल ही में राखी मनाने के बाद अनूपपुर से लौटकर यहां आया था। वह ब्रोकर का काम करता था और इन दिनों किराए के मकान की तलाश में था।

परिवार में दो बहनें और मां

सुशांत के परिवार में मां और दो बहनें हैं, जो अनूपपुर में रहती हैं। पिता की कुछ साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। पुलिस ने अलसुबह परिजनों को घटना की सूचना दी। उनके इंदौर पहुँचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp