,

इंदौर में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, ध्वजारोहण; सांस्कृतिक कार्यक्रम और वीरों का सम्मान

Author Picture
Published On: 15 August 2025

इंदौर | देशभर के साथ इंदौर में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 8 बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एआईसीटीएसएल कार्यालय में ध्वजारोहण किया। खास बात यह रही कि महापौर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साइकिल चलाकर ध्वजारोहण स्थल पहुंचे, जिससे उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन स्थित आरएपीटीसी ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां कलेक्टर आशीष सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पहली बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश भोपाल से सीधा प्रसारण कर कार्यक्रम स्थल पर दिखाया गया। इसके लिए मैदान में बड़ी संख्या में एलईडी स्क्रीन लगाई गई थीं, जिससे हजारों लोगों ने एक साथ मुख्यमंत्री का संबोधन सुना।

परेड और बैंड का आकर्षण

समारोह में विभिन्न विभागों और बलों के 17 दलों ने शान से परेड में हिस्सा लिया। इनमें सीमा सुरक्षा बल, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), नगर सेना, यातायात पुलिस, स्काउट-गाइड, रेडक्रॉस, आरआई ग्रुप, एसपीसी, सृजन दल और शौर्या दल शामिल थे। परेड का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक आरएपीटीसी नीति दंडोतिया ने किया, जबकि टूआईसी सूबेदार सोनाली वास्कले ने उनका अनुकरण किया। बीएसएफ और प्रथम वाहिनी का बैंड समारोह का मुख्य आकर्षण रहा।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

कार्यक्रम के दौरान गरिमा विद्या मंदिर, शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर, शासकीय सांदीपनि अहिल्या आश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 और उमिया पाटीदार कन्या विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति और लोकगीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को और भी यादगार बना दिया।

सम्मान और पुरस्कार

समारोह में वर्षभर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों का भी सम्मान किया गया। मंच से वक्ताओं ने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीरों के योगदान को नमन करते हुए एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

इंदौर का यह स्वतंत्रता दिवस समारोह न केवल देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा, बल्कि इसमें पर्यावरण, अनुशासन और सांस्कृतिक विविधता का भी अद्भुत संगम देखने को मिला।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp