इंदौर | मध्य प्रदेश के इंदौर में संजय ब्रिज के पास कान्ह नदी किनारे बने एक मंदिर से मूर्तियां उखाड़कर नदी में फेंक दी गईं। शनिवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचे तो मंदिर खाली मिला। सूचना फैलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे।
स्थानीय लोगों ने तलाश शुरू की तो कुछ मूर्तियां घाट के पास नदी में पड़ी मिलीं। उन्हें धोकर वापस मंदिर लाया गया। मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र पाराशर ने भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। फिलहाल, मूर्तियां नदी में फेंके जाने की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस रही मौजूद
घटना के दौरान पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की। इस बीच हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने नदी से मूर्तियां निकालने के दौरान बनाए गए वीडियो लोगों के मोबाइल से डिलीट करा दिए।
कार्रवाई की मांग
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब महज एक दिन पहले ही इसी मंदिर में मवेशियों के अवशेष मिलने का मामला सामने आया था। उस शिकायत पर पुलिस पहले ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है। लगातार घटनाओं से स्थानीय लोगों में गुस्सा है और उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
