इंदौर | मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के चंद्रावतीगंज क्षेत्र के हुबली गांव में रविवार सुबह 17 वर्षीय छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान विशाल चावड़ा पुत्र चैनसिंह चावड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सांवेर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में सामने आया कि विशाल शनिवार रात दोस्तों के साथ जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुआ था। देर रात वह घर लौटकर गोशाला में सोने की बात कहकर निकला, लेकिन सुबह जब वह मवेशियों को चराने नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। गोशाला से कुछ दूरी पर झाड़ियों में उसका शव पड़ा मिला।
मोबाइल गायब
घटनास्थल से विशाल का मोबाइल फोन गायब है। पुलिस का मानना है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों की आशंका जताई जा रही है। विशाल 11वीं कक्षा का छात्र था और उसके पिता मवेशी पालन का काम करते हैं। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
हत्या का मामला
एडिशनल एसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है और मोबाइल की तलाश की जा रही है। पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है।
