इंदौर के हीरानगर इलाके में रविवार को एक महिला पर उसके पड़ोसी और साथियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोपियों ने पथराव और तोड़फोड़ भी की। महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता स्वाति भालेकर ने बताया कि पड़ोसी राघवेन्द्र ने अपने दोस्त की कार घर के सामने खड़ी की थी। सुबह सफाई के दौरान कार हटाने को कहने पर विवाद शुरू हो गया।
किया हमला
कहासुनी बढ़ने पर राघवेन्द्र, उसके साथी दिव्यांशु घोलप और राहुल ने स्वाति और उसके बेटे आदित्य पर हमला कर दिया। आरोपियों ने बेसबॉल बैट और रॉड का इस्तेमाल किया। इसके बाद आरोपियों ने घर पर पथराव किया, जिससे दरवाजे और खिड़कियां टूट गईं। बाहर खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की गई। इस दौरान परिवार को धमकाया गया।
वीडियो वायरल
स्वाति और आदित्य घायलावस्था में अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि स्वाति को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। आदित्य का भी इलाज जारी है। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। स्वाति का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
