भोपाल | नगर निगम भोपाल का अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार तेज़ी से जारी है। सोमवार को निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर और सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी अभियान में सक्रिय सहयोग दिया।
कार्यवाही के तहत निगम टीम ने सब्ज़ी, कपड़े, बर्तन, मोची आदि की अवैध दुकानें, ठेले, गुमठियां, टेबिल, तिरपाल और पान पार्लर हटवाए। नालियों पर अवैध रूप से रखी गई फर्शियां भी हटाई गईं। निगम अमले ने बैरागढ़ नाका क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए एक टपरे को तोड़कर हटाया और ठेले जप्त किए।
इन स्थानों पर हुई कार्रवाई
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में बैरागढ़ गली नंबर-04, पंजाब नेशनल बैंक के पीछे का क्षेत्र, महाराणा प्रताप कॉम्प्लेक्स, बैरागढ़ नाका, करबला रोड, साजिदा नगर, हमीदिया अस्पताल गेट क्रमांक-01, फतेहगढ़, अशोका गार्डन, परिहार चौराहा, 80 फिट रोड, नेहरू नगर, न्यू मार्केट, टी.टी. नगर, लिंक रोड 1, 2 और 3, वल्लभ भवन, बिट्टन मार्केट, अरेरा कॉलोनी E-8, आकृति ईको सिटी, बावड़ियाकला, एम.पी. नगर जोन-1, कोलार, चूना भट्टी, सर्वधर्म कॉलोनी, डी-मार्ट, ललिता नगर, फाइन एवेन्यू, दानिश चौराहा और निर्मला देवी गेट जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया।
अभियान के दौरान बैरागढ़, साजिदा नगर और अरेरा कॉलोनी E-8 में नालियों पर रखी फर्शियां हटाई गईं, वहीं अन्य इलाकों में सड़क और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण हटाए गए। निगम टीम ने मौके से 6 ठेले, 1 कंडम वाहन, 4 प्लास्टिक स्टूल और 1 टेबिल जप्त की। इसके अलावा बैरागढ़ नाका क्षेत्र से 1 टपरा और 3 ठेले हटवाए गए।
दी समझाइश
निगम अमले ने अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानदारों और राहगीरों को समझाइश भी दी कि पुनः अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। टीम ने साफ संदेश दिया कि शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखना ही अभियान का उद्देश्य है। नगर निगम का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन, कॉल सेंटर और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सहयोग करें और शहर को साफ-सुथरा एवं अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने में सहभागी बनें।
