,

ग्वालियर में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV फुटेज आया सामने; केस दर्ज

Author Picture
Published On: 21 August 2025

ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सीताराम कॉलोनी का है, जहां सोमवार रात 11:30 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। 21 वर्षीय नवीन उर्फ अवनीत गुर्जर घर के बाहर खड़ा था, तभी अभिषेक, शेखर बघेल और विवेक बघेल नामक आरोपी बाइक से पहुंचे और गोलियां दागना शुरू कर दीं। हमले में युवक बाल-बाल बच गया, हालांकि चार गोलियां चलीं जिनमें एक i20 कार, एक घर का दरवाजा और दो दीवारों में जा धंसीं। गोलीबारी के बाद आरोपी युवक को धमकी देकर फरार हो गए।

CCTV फुटेज आया सामने

घटना के बाद नवीन भागकर थाने पहुंचा और पूरी जानकारी दी। शुरू में पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाय केवल शिकायत ली, लेकिन जब पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना की फुटेज सामने आई तो बुधवार रात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह हमला पुराने विवाद का नतीजा है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुराना विवाद बना कारण

जानकारी के अनुसार नवीन और आरोपियों के बीच पहले से ही विवाद चला आ रहा था। कुछ घंटे पहले भी फोन पर कहासुनी हुई थी। दोनों पक्ष पहले भी कई बार थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं। इसी रंजिश में बदमाशों ने हमला कर दिया।

बढ़ती आपराधिक घटनाएं

ग्वालियर जिले में हाल के दिनों में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते महीने भी हजीरा क्षेत्र में दिनदहाड़े एक व्यापारी से लूट की घटना हुई थी। वहीं, भितरवार इलाके में आपसी रंजिश में गोलीकांड हो चुका है। बढ़ती फायरिंग और गैंगवार की घटनाओं ने लोगों में भय का माहौल बना दिया है। इसके अलावा, मुरार और बहोड़ापुर क्षेत्रों में चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। शहर में अवैध हथियारों की आसान उपलब्धता भी इन अपराधों को बढ़ावा दे रही है। पुलिस कई बार अभियान चलाकर हथियार जब्त करती है, लेकिन इसके बावजूद अपराधियों पर लगाम नहीं लग पा रही है।

आमजनों में दहशत

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही फायरिंग और आपराधिक घटनाओं से इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग रात को देर तक घर से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। नागरिकों का मानना है कि पुलिस को सिर्फ घटना के बाद कार्रवाई करने के बजाय अपराधियों पर पहले से निगरानी रखनी चाहिए। फिलहाल, ग्वालियर पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती है कि कैसे शहर में बढ़ते अपराध और रंजिशनुमा फायरिंग की घटनाओं पर काबू पाया जाए, ताकि आमजन खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp