उज्जैन | मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर बदमाशों ने कॉलोनियों को निशाना बनाया और लोगों में दहशत का माहौल बना दिया। ताज़ा मामला मक्सी रोड स्थित तिरुपति सोलिटेयर कॉलोनी का है, जहां देर रात छह चोरों ने मिलकर तीन बाइक चोरी कर लीं। चोरी की यह वारदात कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
लोहे की चेन काटकर ले गए बाइक
कॉलोनी निवासी अमित सक्सेना ने बताया कि उन्होंने अपनी दो नई पल्सर बाइक और एक अन्य मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी कर लोहे की चेन से बांध रखी थी। लेकिन चोर इतनी तैयारी के साथ आए कि महज कुछ सेकंड में ही भारी लोहे की जंजीर काट डाली और तीनों बाइक लेकर फरार हो गए। घटना रात करीब 2 बजे की है। चोरी हुई दोनों पल्सर बाइक हाल ही में करीब 2.75 लाख रुपए में खरीदी गई थीं।
पुलिस ने किया पीछा
सूचना मिलने पर चिमनगंज मंडी पुलिस सक्रिय हुई और बदमाशों का पीछा किया। पुलिस ने आरोपियों को पिग्लेश्वर तक खदेड़ा। इस दौरान चोरों को अपनी एक बाइक छोड़नी पड़ी, लेकिन बाकी दो पल्सर लेकर वे फरार होने में कामयाब हो गए। मौके से पुलिस को एक बैग भी मिला, जिसमें कपड़े रखे हुए थे।
मंडी थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि चोरों का पीछा करीब 8 किलोमीटर तक किया गया। प्राथमिक जांच में वारदात कंजर गिरोह की लग रही है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है।
उज्जैन में चोरी की घटनाएं बढ़ीं
उज्जैन जिले में बीते कुछ महीनों से चोरी और लूट की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है। कुछ ही दिन पहले नानाखेड़ा इलाके में कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर लिया गया था। वहीं, फ्रीगंज और देवास गेट क्षेत्रों में मोबाइल व पर्स स्नैचिंग की घटनाएं आम हो गई हैं। इसके अलावा, महाकाल क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु भी चोरी की वारदातों से परेशान रहते हैं। कई बार दर्शन के लिए आए लोगों के जूते-चप्पल, मोबाइल और पर्स चोरी होने की शिकायतें सामने आई हैं।
आमजन में दहशत
लगातार हो रही इन वारदातों ने आमजन में दहशत पैदा कर दी है। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त केवल कागजों में ही सीमित है। रात के समय कॉलोनियों और मुख्य मार्गों पर पुलिस की मौजूदगी न के बराबर होती है, जिसका फायदा चोर गिरोह आसानी से उठा रहे हैं।
