,

भोपाल में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज

Author Picture
Published On: 24 August 2025

भोपाल | राजधानी भोपाल नगर निगम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। निगम का अतिक्रमण निरोधक दस्ता लगातार शिकायतों के आधार पर अभियान चला रहा है ताकि लोगों को सुगम यातायात और साफ-सुथरा माहौल मिल सके।

कहां-कहां हुई कार्रवाई

शनिवार को निगम की टीम ने नीलबढ़, न्यू मार्केट, लिंक रोड-1, 2 और 3, जवाहर चौक, साकेत नगर, कटारा हिल्स, स्प्रिंग वैली, अमलतास कॉलोनी, 10 नंबर मार्केट, अवधपुरी, अशोका गार्डन सब्जी मंडी, जिंसी चौराहा, लिली टॉकीज, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6, करोद चौराहा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शाहजहांनाबाद और पीरगेट जैसे क्षेत्रों में अभियान चलाया।

यहां ठेले, गुमठी, भवन निर्माण सामग्री, दुकानों के सामने रखे सामान, नाली के ऊपर बने अवैध चबूतरे और आवागमन में बाधक वाहन हटाए गए।

क्या-क्या हटाया गया

  • 07 ठेले
  • 08 लोहे के पाइप
  • 01 पान पार्लर
  • 01 काउंटर
  • 03 तिरपाल/पन्नी
  • 01 फ्रेम
  • 02 कीले
  • 01 तराजू

इसके अलावा, 10 नंबर मार्केट में आवागमन रोक रहे एक ऑटो को भी हटाया गया। पुतलीघर शाहजहांनाबाद में नाली पर बना अवैध चबूतरा और अवधपुरी में दुकानों के सामने नाली पर रखे गए फ्रेम भी तोड़े गए।

निगम की चेतावनी

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई के बाद निगम अमले ने स्थानीय लोगों को चेतावनी भी दी। अमले ने समझाइश देते हुए कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लगातार जारी है अभियान

नगर निगम की यह मुहिम न केवल यातायात को सुचारू बनाने के लिए है बल्कि शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से भी की जा रही है। निगम का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा और किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp