ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित दो दिवसीय ‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव 2025’ का समापन शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में हुआ। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना और पर्यटन-संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी भी मंच पर उपस्थित रहे।
निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा
कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विभिन्न निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की। इनमें होटल इंडस्ट्री, टूर ऑपरेटर, संस्कृति एवं हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े बड़े नाम शामिल थे। नीमराना होटल्स के निदेशक अमन नाथ, आगा खान ट्रस्ट के रतीश नंदा, एस्सार समूह के असद लालजी और कई अन्य उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।
पर्यटन में 5 हजार करोड़ तक निवेश
पर्यटन विभाग के अनुसार, ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में चार से पांच हजार करोड़ रुपए तक निवेश आने की संभावना है। इस कॉन्क्लेव का मकसद प्रदेश की पर्यटन क्षमता को रेखांकित कर निवेश को आकर्षित करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन केवल रोजगार और व्यापार ही नहीं, बल्कि संस्कृति और धरोहर को संजोने का माध्यम भी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने #ग्वालियर में आयोजित ‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’ का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री @DharmendrLodhii उपस्थित रहे।@DrMohanYadav51 #GwaliorTourismConclave #InvestInMP #RTC2025 #JansamparkMP pic.twitter.com/jTHFbvjDSu
— Department of Tourism, MP (@tourismdeptmp) August 30, 2025
कलाकारों के लिए नई पहल
कॉन्क्लेव के दौरान ग्वालियर की मान सिंह तोमर यूनिवर्सिटी और पर्यटन विभाग के बीच समझौता हुआ। इसके तहत लोक कलाकारों और पर्यटक ग्रामों के कलाकारों की क्षमता निर्माण पर काम होगा। वहीं हस्तशिल्प प्रेमियों को विशेष ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा, ताकि उपभोक्ता सीधे कारीगरों से जुड़कर प्रामाणिक उत्पाद घर बैठे खरीद सकें।
नए प्रोजेक्ट और शिलान्यास
अंतिम दिन इंडिगो और आगा खान फाउंडेशन के सहयोग से ग्वालियर किले में संरक्षण और इल्युमिनेशन कार्यों का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत फूलबाग में अनुभवात्मक पर्यटन परियोजना और मान सिंह तोमर म्यूजिक यूनिवर्सिटी में विकास कार्यों की शुरुआत की गई।
पीयूष मिश्रा की सीख
प्रसिद्ध अभिनेता व गीतकार पीयूष मिश्रा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने युवाओं से कहा कि सपना देखना जरूरी है, लेकिन बिना मेहनत और तैयारी के बड़े सपने अधूरे रह जाते हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश में फिल्म और थिएटर के क्षेत्र में हो रहे बदलावों की सराहना की।
आगे भोपाल में होगा ट्रैवल मार्ट
ग्वालियर में आयोजित यह कॉन्क्लेव अक्टूबर 2025 में होने वाले मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट की तैयारी का हिस्सा है। इससे पहले रीवा और ग्वालियर में क्षेत्रीय कॉन्क्लेव आयोजित किए जा चुके हैं।