,

ग्वालियर में निवेशकों की बौछार, 3220 करोड़ के प्रस्ताव, बोले CM- “कोई किसी से कम नहीं”

Author Picture
Published On: 30 August 2025

ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से निवेशकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि चाहे कोई 1 करोड़ लाए या 1000 करोड़, सबका योगदान बराबर है। इस कॉन्क्लेव में 3220 करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए। सीएम ने निवेशकों को भूमियों के आवंटन पत्र सौंपे, कार्ययोजना का विमोचन किया और कई परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास भी किया।

ग्रैंड रेनोवेशन

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि ग्वालियर के मान सिंह किले का 100 करोड़ की लागत से कायाकल्प होगा। इसके लिए इंडिगो और आगा खां फाउंडेशन के बीच करार हुआ है। इंडिगो अपने CSR फंड से किले की लैंडस्केपिंग और इल्युमिनेशन पर काम करेगी।

सीएम ने कहा कि ग्वालियर-चंबल में तानसेन और बैजू बावरा जैसी धरोहरें हैं। यहां चीता और घड़ियाल सेंक्चुरी जैसी नेचुरल साइट्स हैं, जिससे पर्यटन और बढ़ेगा। मान सिंह विवि को 50 करोड़ की राशि देने का भी एलान किया गया।

मंच से नेताओं ने क्या कहा?

नरेंद्र सिंह तोमर (विधानसभा अध्यक्ष)

इन्वेस्ट समिट पहले भी हुईं, लेकिन डॉ. यादव ने इन्हें व्यापकता दी है।

तुलसीराम सिलावट (प्रभारी मंत्री)

ग्वालियर जब करता है, तो ऐतिहासिक करता है। आप जो विश्वास लेकर आए हैं, वो पूरा होगा।

धर्मेंद्र सिंह लोधी (पर्यटन मंत्री)

निवेशकों के लिए रेड कारपेट बिछाया है। अब 30 नहीं, सिर्फ 10 अनुमति लेनी होगी।

बॉलीवुड कनेक्शन

अभिनेता पीयूष मिश्रा ने कहा कि सपना देखना बुरा नहीं है, बिना वजह देखना खराब है। मैंने ग्वालियर से निकलकर अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पिंक की। जब मैं कर सकता हूं, तो और लोग क्यों नहीं।

कॉन्क्लेव से जुड़े बड़े तथ्य

मुख्य बिंदु विवरण
निवेश प्रस्ताव ज्यादा के निवेश प्रस्ताव
प्रमुख इन्वेस्टर्स 25 से अधिक
ट्रैवल-टूर ऑपरेटर 125 से ज्यादा
हितधारक जुड़े 500
पर्यटन नीति सिंगल विंडो सिस्टम लागू
निवेश करने वाली कंपनियां
सर्वेल लैंड डेव्लपर्स 1000 करोड़
श्रुति इंफ्रास्ट्रक्चर 500 करोड़
जोन बाय द पार्क 500 करोड़
24 कैरेट डेव्लपर्स 250 करोड़
सोनिया लॉजिंग एंड हॉस्पिटैलिटी 200 करोड़
Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp