, ,

कांग्रेस का मतदाता पुनरीक्षण अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न, लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम

Author Picture
Published On: 31 August 2025

भोपाल | मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दो दिवसीय मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और वोट चोरी जैसी किसी भी साजिश को कभी सहन नहीं किया जाएगा।

राहुल गांधी की पहल से जुड़ा अभियान

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने यह स्पष्ट किया कि मतदाता पुनरीक्षण कांग्रेस के लिए केवल एक तकनीकी प्रक्रिया नहीं बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का आंदोलन है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर वोट चोरी का मुद्दा उठाकर जन जागरूकता का संकल्प लिया था। उसी दिशा में प्रदेश कांग्रेस अब संगठित रूप से आगे बढ़ रही है।

जिले और विधानसभा स्तर पर भागीदारी

कार्यक्रम का संचालन जिला पुनरीक्षण प्रभारी और विधानसभा पुनरीक्षण प्रभारी के सहयोग से हुआ। इसमें प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी और 55 जिला प्रभारी मौजूद रहे। इस अवसर पर संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले, प्रदेश प्रभारी प्रशिक्षण महेंद्र जोशी, मतदाता सूची प्रभारी ललित सेन, चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया, अरिफा खान, निर्मला एंथोनी, प्रोमिला मित्रा, इरफान खान और प्रमोद असैया जैसे वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।

डोर-टू-डोर अभियान पर जोर

कार्यक्रम में यह तय किया गया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर कैम्पेन चलाया जाएगा। बीएलए (Booth Level Agents) द्वारा मतदाता सूची का गहन सत्यापन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित होंगे, ताकि मतदाता सूची को पूरी तरह पारदर्शी और शुद्ध बनाया जा सके।

प्रदेश प्रभारी ने कही ये बात

प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं बल्कि लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का अभियान है। हर सही मतदाता का नाम सूची में होना चाहिए और किसी भी नागरिक को उसके अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता।

इस मौके पर डॉ. संजय कामले और अन्य वक्ताओं ने भी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले तक पहुंचाएं, ताकि लोकतंत्र और भी मजबूत बन सके।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp