इंदौर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। भाजपा कार्यालय पहुंचे सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस अब इतनी चरित्रहीन हो चुकी है कि उसके बारे में बात करना भी बेकार है।
पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल पर सिंधिया ने तीखा प्रहार करते हुए कह, “जो दल चरित्रहीन होते हैं, उनकी स्थिति ऐसी ही स्तरहीन हो जाती है।”
कांग्रेस पर हमला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश की महिलाओं को शराबी बताने वाले बयान पर भी सिंधिया ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यही असली चेहरा है, जो हर बार सीमाएं लांघती है।
खेलों में परिवारवाद को लेकर पटवारी के बयान पर सिंधिया ने कहा, “उनका स्वागत है, लेकिन जो दल चरित्रहीन होता है, वहां सीमाओं की पराकाष्ठा का उल्लंघन होना तय है। और जनता इस पर पहले ही मुहर लगा चुकी है।”
गालियों की राजनीति
सिंधिया ने कहा कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात देश को आगे बढ़ाने में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष सिर्फ अपशब्दों और गालियों की राजनीति कर रहा है।
