विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है। बुधवार को बैतूल में कांग्रेस ने “वोट छोड़ो, गद्दी छोड़ो” नाम से विशाल रैली और जनसभा का आयोजन किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे।
रैली की शुरुआत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे विरोध प्रदर्शन के साथ की। उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उसकी अर्थी निकालकर प्रदर्शन किया और बाद में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सरकार पर साधा निशाना
ओपन ऑडिटोरियम में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और इसके नेताओं के तार ड्रग माफिया तक से जुड़े हुए हैं। पटवारी ने कहा कि मंत्रियों विश्वास सारंग, जगदीश देवड़ा और प्रहलाद पटेल के ड्रग माफिया से जुड़े फोटो सामने आए हैं। यदि भाजपा उन्हें संरक्षण नहीं दे रही तो फिर कौन दे रहा है?
भाजपा की चुप्पी पर सवाल
उन्होंने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और संजय पाठक का मुद्दा भी उठाया और भाजपा की चुप्पी पर सवाल खड़े किए। पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां पर टिप्पणी करने वाले की निंदा होनी चाहिए, लेकिन जब वही व्यक्ति भाजपा का कार्यकर्ता निकला, तब भी पार्टी ने कार्रवाई नहीं की और उल्टा राहुल गांधी को निशाना बनाया। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री खुद राहुल गांधी की मां के लिए क्या शब्द बोले थे, इसका जवाब कौन देगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी का #बैतूल ज़िले के कांग्रेसजनों ने उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया। pic.twitter.com/KZdRLEh9gr
— Jitu Patwari Office (@JituP_office) September 3, 2025
तीखा हमला
जीतू पटवारी ने सभा में ऐलान किया कि अब कांग्रेस वोट की चोरी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा बीते 20 वर्षों से सत्ता में है, लेकिन किसानों, युवाओं और आम जनता को सिर्फ वादों और झूठ का सामना करना पड़ा है। रोजगार, कृषि सुधार और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार पूरी तरह विफल रही है। सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भी तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग भी भाजपा के साथ मिला हुआ है। सिंगार ने कहा कि 27 विधानसभा क्षेत्रों के अध्ययन में सामने आया कि जहां 10 हजार वोट बढ़े, वहां भाजपा प्रत्याशी 5 हजार वोट से जीता। यह संयोग नहीं, बल्कि सुनियोजित गड़बड़ी का परिणाम है।
ये लोग रहे मौजूद
सिंगार ने मतदाताओं के अधिकार छिने जाने की बात कही और साफ किया कि कांग्रेस अब जनता की ताकत के सहारे इस लड़ाई को अंजाम तक ले जाएगी। जनसभा में जिले भर से कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलय डागा, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व विधायक ब्रह्मा भलावी, प्रताप सिंह, धर्मु सिंह समेत पार्टी के विभिन्न विंग्स और संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सभा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार, जनविरोधी नीतियों और चुनाव प्रक्रिया में हेरफेर के आरोप लगाए। वहीं उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में बदलाव लाने के लिए कांग्रेस के साथ खड़े हों। बैतूल की यह रैली कांग्रेस के लिए सिर्फ शक्ति प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनसमर्थन जुटाने का बड़ा मंच भी साबित हुई।
