मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) भोपाल ने गुरुवार को अपने 66वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान ने एक नया संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में वह देश के शीर्ष 20 तकनीकी संस्थानों की सूची में शामिल होकर शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा।
भारत की तकनीकी
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में एमएएनआईटी के पूर्व छात्र और सैज ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक इंजीनियर संजीव अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में संस्थान की छह दशकों से अधिक की उपलब्धियों को सराहते हुए कहा कि एमएएनआईटी जैसे संस्थान ही भारत की तकनीकी ताकत की असली नींव हैं। उन्होंने विशेष रूप से अनुसंधान को अंतर-विषयी स्वरूप देने और वैश्विक चुनौतियों से निपटने की दिशा में काम करने की आवश्यकता बताई। साथ ही उन्होंने एलुमनाई होने के नाते संस्थान और छात्रों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
संस्थानों की सूची में शुमार
कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डॉ. करुणेश कुमार शुक्ला ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में संस्थान की आगामी कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस सिर्फ उपलब्धियों की स्मृति नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने का अवसर है। हमारा लक्ष्य है कि एमएएनआईटी शीर्ष 20 तकनीकी संस्थानों की सूची में शुमार हो। इसके लिए शोध की गुणवत्ता और प्रभाव बढ़ाना, वैश्विक साझेदारियों को मजबूत करना, शिक्षण पद्धति में सुधार लाना और नवाचार व उद्यमिता को प्रोत्साहन देना हमारी प्राथमिकताएं रहेंगी। यह यात्रा तभी सफल होगी जब एमएएनआईटी परिवार का हर सदस्य इसमें अपना योगदान देगा।
ग्लोबल एलुमनाई मीट
इस अवसर पर एमएएनआईटी भोपाल द्वारा दिसंबर 2025 में आयोजित होने वाले ग्लोबल एलुमनाई मीट के ब्रोशर का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में एमएएनआईटी एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष बिप्लब डे और संयुक्त सचिव हिमांशु जोशी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एसपीएस राजपूत, डीन (आईडी एंड आईआर) ने किया। उन्होंने मुख्य अतिथि, गणमान्य व्यक्तियों, संकाय, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और मीडिया का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने में योगदान दिया।
