नयागांव नीमच चेकपॉइंट पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और एक गंभीर रूप से घायल होने की घटना ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजीनियर नवीन कुमार अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि यह हादसा परिवहन विभाग के अवैध वसूली करने वाले कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ। उनका कहना है कि जबरन ट्राले को बीच सड़क पर रोका गया, जिसकी वजह से पीछे से आ रही बाइक ट्राले में जा घुसी। बाइक सवारों में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
अग्रवाल ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद परिवहन विभाग के अवैध वसूली करने वाले लोग घटनास्थल से भाग खड़े हुए। यह अमानवीय व्यवहार दर्शाता है कि उन्हें लोगों की जिंदगी से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब भी जिला प्रशासन और परिवहन विभाग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेंगे?
46 अवैध चेकपोस्ट
उन्होंने याद दिलाया कि आम आदमी पार्टी के लंबे आंदोलन के बाद प्रदेश में 46 अवैध चेकपोस्ट बंद किए गए थे और उनकी जगह चेकपॉइंट बनाए गए थे। इन चेकपॉइंट्स पर केवल नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई होनी थी और इसके लिए कर्मचारियों को बॉडी कैमरा लगाकर काम करना था, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। लेकिन आज हालत यह है कि पूरे प्रदेश में चेकपॉइंट पुराने चेकपोस्ट की तरह ही काम कर रहे हैं। न तो बॉडी कैमरा है, न ही कोई पारदर्शिता, सिर्फ गाड़ियों से वसूली करना ही मुख्य मकसद बन गया है।
वीडियो होते हैं वायरल
अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में यह चेकपॉइंट भ्रष्टाचार के अड्डे बन चुके हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर इनकी वसूली के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रामराज्य की बात करने वाली सरकार में गरीब वाहन चालकों को सरेआम लूटा जा रहा है और सड़क पर अचानक बैरिकेड लगाने से जानलेवा हादसे हो रहे हैं।
उन्होंने नयागांव हादसे पर दुख जताते हुए मांग की कि दोषी परिवहन अधिकारियों और कर्मचारियों पर तुरंत कार्रवाई हो। साथ ही, जांच कमेटी बनाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आम आदमी पार्टी परिवहन विभाग के खिलाफ फिर से आंदोलन छेड़ेगी। इस मामले की शिकायत राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को भी भेजी गई है।
