,

फिर विवादों में भिंड कलेक्टर, तलवार लहराने पर पुलिस में शिकायत

Author Picture
Published On: 5 September 2025

भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन पर आरोप है कि उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में अपने चैंबर में तलवार को म्यान से निकालकर लहराया। इस मामले को लेकर एडवोकेट नरेंद्र चौधरी और कुछ स्थानीय लोग देहात थाने पहुंचे और ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि कलेक्टर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।

जानें मामला

दरअसल, हाल ही में कलेक्टर और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच हुए विवाद के बाद से श्रीवास्तव लगातार सुर्खियों में हैं। इसी बीच गुरुवार को क्षत्रिय समाज के लोग कलेक्टर के चैंबर में उनका सम्मान करने पहुंचे। वहां उन्हें शॉल, साफा और तलवार भेंट की गई। कलेक्टर ने तलवार को म्यान से निकालकर शक्ति का प्रतीक बताते हुए लोगों को दिखाया। चैंबर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसी दौरान बना वीडियो वायरल हुआ और मामला तूल पकड़ गया।

अगले ही दिन वकील नरेंद्र चौधरी अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि कलेक्टर ने अपराधियों की तरह तलवार लहराकर लोगों को डराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह कानून का उल्लंघन है और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

कलेक्टर पर आपत्ति

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब चौधरी ने कलेक्टर पर आपत्ति जताई हो। करीब एक माह पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे परीक्षा कक्ष में नकल के आरोपी छात्र को थप्पड़ मारते दिखाई दिए थे। उस समय भी चौधरी ने एसपी को ज्ञापन देकर उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग की थी। हालांकि, तब छात्र ने खुद आगे आकर कहा था कि कलेक्टर ने सुधार के लिए ऐसा किया था।

अभिभाषक संघ के सचिव ने कही ये बात

इस नए विवाद पर भिंड अभिभाषक संघ के सचिव हिमांशु शर्मा का कहना है कि इसमें कानूनन कुछ गलत नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर तलवार को सार्वजनिक जगह पर प्रदर्शन के तौर पर लहराया जाता तो बात अलग थी, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ। दूल्हा भी शादी में तलवार लेकर निकलता है, तो क्या वह भी अपराध होगा? कलेक्टर ने समाज के लोगों से सम्मानस्वरूप तलवार ली और बाद में उसे मालखाने में जमा भी करा दिया।

खुद कलेक्टर ने भी स्पष्ट किया है कि इसमें कोई गलत बात नहीं है। उन्होंने कहा कि तलवार शक्ति और सशक्तता का प्रतीक है, और इसे सिर्फ उसी भाव से स्वीकार किया गया। उन्होंने इसे म्यान से निकालकर दिखाया और फिर वापस जमा करा दिया।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp