MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इटारसी में आयोजित “किसान खेत न्याय यात्रा” के दौरान भाजपा सरकार पर तीखी आलोचना की और आदिवासियों तथा किसानों के हक़ की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। पटवारी का स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता ने भव्य और उत्साहपूर्ण ढंग से किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस संगठन उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे, वरिष्ठ नेता रामेश्वर निखरा, मानक अग्रवाल, संजय शर्मा और शिवकांत पंड्या सहित हजारों कांग्रेसजन मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानों और आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है।
भाजपा पर साधा निशाना
पटवारी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वन अधिकार अधिनियम के तहत आदिवासियों को मिले पट्टों की जमीन को भाजपा ने उनके समर्थित नेताओं और रसूखदारों को सौंप दिया। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार के मंत्री, विधायक और अधिकारी मिलकर आदिवासियों की जमीन छीन रहे हैं। कांग्रेस की सरकार आने पर छीनी गई जमीन वापस दिलाई जाएगी।” किसानों की समस्याओं पर उन्होंने कहा कि धान, मूंग, गेहूँ और सोयाबीन की फसल का उचित मूल्य किसानों को नहीं मिल रहा। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा सरकार ₹6000 के समर्थन मूल्य देने से इनकार कर रही है, जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जनविरोधी नीतियों का विरोध करते रहेंगे।
खाद चोर – गद्दी छोड़
📍इटारसी pic.twitter.com/K9gQxV7KuI— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 19, 2025
यूरिया की कालाबाज़ारी
पटवारी ने यूरिया की कालाबाज़ारी और चोरी की घटनाओं को भी गंभीर समस्या बताया। उन्होंने कहा कि किसान महीनों तक पर्ची लेकर भटकते हैं, लेकिन उन्हें यूरिया की बोरी तक नहीं मिलती। इसके बावजूद जब किसान अपने हक़ की मांग करते हैं तो उन्हें लाठियों से पीटा जाता है। उन्होंने इसे किसानों के साथ घोर अन्याय करार दिया। किसान खेत न्याय यात्रा के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे किसानों, मजदूरों और आदिवासियों के हक़ की लड़ाई हर गाँव, खेत और पंचायत तक पहुँचाएँगे। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर इस अन्याय का विरोध करेगी और आगामी समय में इन समस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाई करेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी के आह्वान पर जोरदार समर्थन जताते हुए राज्य में किसानों और आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ाई को तेज करने का संकल्प लिया।
