इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में मासूम बच्चियों के साथ हुए चूहा कांड को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) का आंदोलन लगातार जारी है। बीते 36 घंटे से जयस कार्यकर्ता एमवाय गेट पर धरना देकर बैठे हैं और क्रमवार रूप से प्रत्येक जिले से पहुंचे कार्यकर्ता न्याय की मांग कर रहे हैं।
चर्चा बेनतीजा
आज एसडीएम संदीप सोनी के साथ हुई वार्ता बेनतीजा रही। वहीं जयस राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट लोकेश मुजाल्दा और कलेक्टर शिवम वर्मा के बीच फोन पर हुई बातचीत भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। प्रशासन की जिम्मेदार अधिकारियों को बचाने की कोशिशों से कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है।
यह प्रशासनिक हत्या है: लोकेश
जयस राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट लोकेश मुजाल्दा ने कहा कि मासूम बच्चियों की उंगलियां चूहों ने कुतर डालीं और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि प्रशासनिक हत्या है। इसके लिए डीन और अधीक्षक प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार हैं। जब तक दोनों का निलंबन नहीं होता और उन पर गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज नहीं किया जाता, जयस का आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार का मौन और अधिकारियों की लापरवाही पूरे समाज का अपमान है। यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज के अस्तित्व की लड़ाई है।
निलंबन तक नहीं रुकेगा आंदोलन
जयस ने साफ कर दिया है कि जब तक डीन और अधीक्षक पर कठोर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन और तेज किया जाएगा। संगठन ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि न्याय में देरी को समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
