, ,

झाबुआ में जीवन बचाओ महाआंदोलन, किसान खेत न्याय यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष

Author Picture
Published On: 27 September 2025

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार को झाबुआ पहुंचे, जहां उन्होंने जीवन बचाओ महाआंदोलन और किसान खेत न्याय यात्रा में शिरकत की। इंदौर से झाबुआ जाते समय रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में पटवारी ने स्थानीय मुद्दों पर जनता से सीधा संवाद किया और किसानों व आदिवासियों की समस्याओं को पार्टी के संघर्ष का हिस्सा बताया।

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, प्रदेश सह-प्रभारी संजय दत्त, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक विक्रांत भूरिया, विधायक प्रताप ग्रेवाल, हीरालाल अलावा, वीर सिंह भूरिया समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

मीडिया की स्वतंत्रता पर सवाल

सभा को संबोधित करते हुए पटवारी ने मीडिया की भूमिका पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज कुछ पत्रकार ‘सरकारी पोषण’ पर काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से पूरे मीडिया जगत की साख प्रभावित हो रही है। उन्होंने ‘गोदी मीडिया’ का उल्लेख करते हुए कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अपनी निष्पक्षता खो रहा है और लोकतांत्रिक ताकतों को कमजोर कर रहा है।

पटवारी ने साफ शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्योगपति मित्रों को मीडिया का नियंत्रण सौंप दिया है। इसके चलते पत्रकारों की आर्थिक स्वतंत्रता खत्म हो गई है और उन्हें सरकार के इशारों पर काम करने को मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे जनता के हितों, अन्याय और अराजकता के खिलाफ बेबाकी से अपनी आवाज उठाएं।

भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा कि यह समाज के लिए शर्मनाक है। उन्होंने अफसोस जताया कि मीडिया ने इस मुद्दे को मजबूती से नहीं उठाया। पटवारी ने कहा कि यह वक्त है जब पत्रकारों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की जिम्मेदारी निभानी होगी और सत्ता के गलत फैसलों के खिलाफ खुलकर बोलना होगा।

स्थानीय मुद्दों पर दिया समर्थन

जीतू पटवारी ने किसान खेत न्याय यात्रा और जीवन बचाओ महाआंदोलन को जनता की आवाज करार देते हुए कांग्रेस के निरंतर संघर्ष का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मेघनगर क्षेत्र के केमिकल कारखानों से लोगों की सेहत और पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ा है, और कांग्रेस इस लड़ाई में पूरी ताकत से स्थानीय लोगों के साथ खड़ी रहेगी।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस हमेशा जनता के हितों के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी। यह आंदोलन जनता की सुरक्षा और किसानों के अधिकारों की लड़ाई है।”

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp