, ,

28 साल बाद इंदौर में महिला वनडे विश्व कप, 1 अक्टूबर से शुरू होंगे मुकाबले

Author Picture
Published On: 30 September 2025

इंदौर होलकर स्टेडियम एक बार फिर बड़े क्रिकेट महाकुंभ का गवाह बनने जा रहा है। 28 साल बाद यहां आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले खेले जाएंगे। 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सोमवार दोपहर करीब 1 बजे ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम इंदौर पहुंची। टीम मंगलवार को स्टेडियम में अभ्यास कर सकती है। इससे पहले रविवार को ही न्यूजीलैंड की टीम शहर आ गई थी। उसने सोमवार शाम नेट्स पर करीब तीन घंटे जमकर पसीना बहाया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी अभ्यास से पहले खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेलकर वॉर्मअप भी किया।

छह देशों के मुकाबले

इस बार इंदौर में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें अपने मैच खेलेंगी। मुकाबले 1 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेंगे।

Date Match
1 October Australia vs New Zealand
6 October South Africa vs New Zealand
19 October India vs England
22 October Australia vs England
25 October Australia vs South Africa

महिलाओं को सस्ती टिकट सुविधा

आईसीसी ने महिला खेलों को बढ़ावा देने के लिए महिला दर्शकों के टिकट दरों में रियायत दी है। इंदौर में होने वाले मुकाबलों के टिकट महिलाओं को 100, 200 और 500 रुपए में मिलेंगे। इन्हें आईसीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इस बार पेपर टिकट की जगह ई-टिकट प्रणाली लागू की गई है, जिससे एंट्री प्रक्रिया डिजिटल और सुविधाजनक रहेगी।

सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था

  • मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। मंगलवार दोपहर 1 बजे से मैच खत्म होने तक कई रास्तों पर डायवर्ट लागू रहेगा।
  • हुकमचंद घंटाघर और पंचम की फैल से आने वाले दर्शक जंजीरावाला चौराहे से स्टेडियम जा सकेंगे।
  • लैंटर्न चौराहे से आने वाले दर्शकों को पैदल प्रवेश मिलेगा।
  • केवल पासधारी वाहनों को स्टेडियम क्षेत्र में जाने की अनुमति होगी।
  • पासधारी वाहन विवेकानंद स्कूल, अभय प्रशाल, यशवंत क्लब और आईडीए परिसर में पार्क होंगे।
  • बिना पास वाले वाहनों की पार्किंग एसजीएसआईटीएस, पंचम की फैल मैदान और बाल विनय मंदिर स्कूल में रहेगी।

किन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध

लैंटर्न चौराहे से जंजीरावाला तक का मार्ग आम वाहनों के लिए बंद रहेगा। एमजी रोड, रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज और राजकुमार ब्रिज क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह रोका जाएगा।

28 साल बाद इंदौर को मिला यह बड़ा मौका शहरवासियों के लिए गर्व का विषय है। अब देखना होगा कि होलकर स्टेडियम में दर्शक महिला क्रिकेट के इस विश्व महाकुंभ को कितना यादगार बनाते हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp