इंदौर में विजयादशमी के मौके पर छावनी क्षेत्र में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में तेलंगाना विधायक टी. राजा ने प्रदेश को “जिहादी मुक्त” बनाने की बात कही और मुख्यमंत्री से बाजारों में बैनर लगवाकर यह संदेश फैलाने का आग्रह किया। वे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और वहाँ मौजूद बड़ी संख्या में लोग उनकी बात सुनने के लिए इकट्ठे थे। राजा ने अपने संबोधन में कहा कि आज का रावण “लव जिहाद, धर्मांतरण और नशा” है। उनका कहना था कि कुछ गुट देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश कर रहे हैं और नौजवानों को नशे और सोशल मीडिया के जरिए टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं को बचाने और बेटों को सही रास्ते पर रखने की बात कहते हुए आरएसएस का उदाहरण दिया और उसकी वैचारिक बातों का समर्थन दिखाया।
उसी दौरान राजा ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया पर “हम दो हमारे दो” जैसे कानून पारित करने का आग्रह करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर किसी को नशा करने की आदत है तो देश और धर्म के लिए “नशा” करें यानी देशभक्ति और धर्म की रक्षा की जोश दिखाएं। उनके कुछ तर्क विरोधियों के लिए कड़े और उद्दीपक माने जा सकते हैं।
धर्मांतरण की योजना
राजा ने कहा कि इंदौर में कुछ जगहें “लव जिहाद के अड्डे” बन चुकी हैं और कहां-कहां धर्मांतरण की योजना चल रही, वह भी बताते रहे। उन्होंने मछली परिवार से जुड़े बड़े नामों पर कार्रवाई की मांग की और कहा कि छोटे लोग पकड़े गए, पर बड़े तार छूट गए। साथ ही उन्होंने विधायकों को भी तंज किया कि वे वोट की चिंता से मौन रहते हैं। अपने भाषण के दौरान राजा ने कार्यकर्ताओं और भीड़ से सार्वजनिक रूप से शपथ भी दिलवाई कि वे अपने परिवार, धर्म और देश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और “जिहादी मुक्त” मप्र बनाने तक काम करते रहेंगे।
विवादास्पद भी माने जा सकते
विशेष तौर पर कहा जाना चाहिए कि उनके बयानों में तीखा रंग था और कई जगह उनके शब्द विवादास्पद भी माने जा सकते हैं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियाँ बजाकर उनका समर्थन जताया, जबकि ऐसे वक्तव्य समाज में तनाव पैदा करने का भी जोखिम रखते हैं। अंत में कार्यक्रम का स्वर मुख्य रूप से सांकेतिक और रैलियों जैसा रहा राजा ने साफ कहा कि वे सक्रिय रूप से काम करेंगे। स्थानीय व्यापारियों से भी ‘जिहादी मुक्त’ बाजार बनाने को कहा। घटनाक्रम के आगे के प्रभाव और प्रशासनिक प्रतिक्रिया पर निगरानी बनी हुई है।