देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइंस एलाइंस एयर 28 अक्टूबर से इंदौर से दिल्ली के बीच चलने वाली अपनी फ्लाइट को नियमित रोजाना के बजाय सप्ताह में सिर्फ तीन दिन संचालित करेगी। अभी कंपनी ने 26 अक्टूबर से लागू हो रहे विंटर शेड्यूल में इस उड़ान की बुकिंग बंद कर दी है और वेबसाइट से हटा दिया है।
एयर इंडिया को टाटा समूह को सौंपे जाने के बाद एलाइंस एयर ही देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइंस बची है। एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद एलाइंस एयर ने इंदौर- दिल्ली उड़ान की शुरुआत की थी। ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि अभी यह फ्लाइट रोजाना दोनों दिशाओं में संचालित होती है।
उड़ान का समय
- दिल्ली से इंदौर: शाम 5.30 बजे रवाना, 7.40 बजे इंदौर पहुंचे।
- इंदौर से दिल्ली: रात 8.05 बजे रवाना, 10.10 बजे दिल्ली पहुंचे।
कंपनी ने कहा कि 28 अक्टूबर से यह उड़ान केवल मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। उड़ान का समय वही रहेगा। भविष्य में इसे फिर से रोजाना चलाने की संभावना बनी हुई है।
16 अक्टूबर तक उड़ानें निरस्त
कंपनी ने 16 अक्टूबर तक इन उड़ानों को ऑपरेशनल कारणों से निरस्त कर दिया है। जिन यात्रियों ने बुकिंग की थी, उन्हें रिफंड या री-बुकिंग का विकल्प दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, अक्सर उड़ानें लेट हो रही हैं और इंदौर एयरपोर्ट रात 10.30 बजे बंद हो जाता है, जिससे उड़ानों को निरस्त करना पड़ रहा है।
जयपुर-जबलपुर फ्लाइट में देरी
सात-सबेर यात्रा करने वाले यात्रियों को इंडिगो एयरलाइंस की जयपुर से जबलपुर जाने वाली फ्लाइट में 4 घंटे से ज्यादा देरी का सामना करना पड़ा। फ्लाइट सुबह 6.35 बजे जयपुर से इंदौर होकर जबलपुर के लिए रवाना होनी थी, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर विमान खराब होने की वजह से लेट हो गया।
यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया और दूसरी फ्लाइट का इंतजाम करने की मांग की। कंपनी ने रिफंड और री-बुकिंग की सुविधा दी और यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की।